TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Salman Khan को Mamata Banerjee से क्यों होती है जलन? एक्टर ने बताई मजेदार वजह

Salman Khan On Mamata Banerjee: कोलकाता आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान ने बताया कि आखिर किस वजह से उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ईर्ष्या होती है।

Salman Khan On Mamata Banerjee (Image Credit - Social Media)
Salman Khan On Mamata Banerjee: बीते दिन मंगलवार, 5 दिसंबर को 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (29th Kolkata International Film Festival) का आगाज हुआ। इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जिनमें सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे। साथ ही इवेंट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पहुंची थीं। इसी दौरान सलमान खान ने यह खुलासा किया कि ममता बनर्जी उनका एक चीज में बड़ा कॉम्प्लेक्स देती हैं। 'टाइगर 3' (Tiger 3) स्टार सलमान ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में कहा कि 'उनको ममता बनर्जी के घर से जलन होती है'। दरअसल, अपनी प्रोफेशन लाइफ से अलग सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान मुंबई के गेलेक्सी अपार्टमेंट में अकेले और सिपंल लाइफ जीते हैं।

Mamata Banerjee के घर से जलते हैं Salman Khan

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर सलमान खान ने कहा, 'जब दीदी ने मुझे अपने घर बुलाया था तब मेरे दिमाग में एक ही सवाल था क्या उनका घर उतना ही छोटा है, जितना बताया जाता है? क्या मेरे घर से भी छोटा है'? इसके बाद एक्टर बताते हैं, 'जब अनिल कपूर ने मुझे अपने घर बुलाया था तो उन्होंने कहा चलो पहले फ्लोर पर चलते हैं, जबकि चार फ्लोर और बाकी थे'। सलमान ने आगे कहा, 'और मुझे लगता है कि उनका घर और बड़ा हो गया होगा। मैंने अनिल जी से पूछा भी क्या मुझे जेलस फील करवाने के लिए बुलाया था'। यह भी पढे़ं: ‘केवल 15 दिन थे…’ Animal में अपने कम स्क्रीन टाइम को लेकर Bobby Deol ने खुलकर की बात

'दीदी से हो रही है जलन'

इवेंट के दौरान बात करते हुए सलमान कहते हैं, 'मुझे दीदी से जलन हो रही है। उनका घर वाकई मेरे से भी छोटा है'। सलमान आगे कहते हैं, 'मैं छोटे घर में रहने की इच्छा नहीं रखता, लेकिन दीदी ने मुझे बड़ा कॉम्प्लेक्स दे दिया। ये बहुत सिपंल लाइफ जी रही हैं। इनको दिखावे की जरूरत नहीं'। वहीं, अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को लास्ट टाइम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में देखा गया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के किरदार में नजर आए थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.