Dadasaheb Phalke Award 2023: इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 की अनाउंसमेंट हो गई है. दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 इस बार साउथ के जाने-माने एक्टर को दिया जा रहा है. जी हां, इस बार ये सम्मान पॉपुलर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूशर मोहनलाल को दिया जाएगा. सिनेमा में अभिनेता के योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है.
कब मिलेगा सम्मान?
संचार मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी सभी के संग शेयर की है. 23 सितंबर को मशहूर मलयालम एक्टर मोहनलाल को उनके शानदार काम के लिए ये सम्मान दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते साल बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस सम्मान से नवाजा गया था.
---विज्ञापन---
मोहनलाल ने किया शानदार काम
संचार मंत्रालय ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ये डिशिजन दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड चयन समिति की सिफारिश पर लिया गया है. गौरतलब है कि मोहनलाल ने अपने करियर में हमेशा ही शानदार एक्टिंग की है. उन्होंने हमेशा ही अपने करियर में शानदार फिल्में दी हैं. अभिनेता की सिनेमा की जर्नी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है.
---विज्ञापन---
400 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया जलवा
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मोहनलाल को ये सम्मान 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में 23 सितंबर 2025 को दिया जाएगा. वहीं, अगर मोहनलाल की बात करें तो मोहनलाल ने अपने करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मलयालम सिनेमा में काम करने वाले मोहनलाल ने तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है.
मोहनलाल का सम्मान
मोहनलाल की बात करें तो भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से नवाजा था. साल 2009 में वे प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित होने वाले भारत के पहले अभिनेता बने थे. मोहनलाल को सीएनएन द्वारा 'भारतीय सिनेमा का चेहरा बदलने वाले पुरुषों' में से एक के रूप में नामित किया गया था.
यह भी पढ़ें- 33 साल पहले हुई थी बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन की मौत, चंद मिनटों में छीन गई थीं सांसें