---विज्ञापन---

Two Countries फेम मशहूर फिल्ममेकर का निधन, कॉमेडी फिल्मों से हंसाने वाला रुला के चला गया

Malayalam Filmmaker Shafi Passed Away: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर शफी का कोच्चि में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वह कुछ समय से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 26, 2025 07:56
Share :
malayalam filmmaker shafi passed away admitted in kochi hospital
Malayalam Filmmaker Shafi passed Away. File Photo

Malayalam Filmmaker Shafi Passed Away: 26 जनवरी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। मलयालम इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर शफी का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 56 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक के बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि इलाज के वक्त उनकी हालत काफी गंभीर थी।

वेंटिलेटर पर थे शफी

रिपोर्ट के मुताबिक, शफी वेंटिलेटर पर थे और हाल ही में उनकी आपातकाल ब्रेन सर्जरी हुई थी। हालांकि इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका। शफी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आज सुबह 10 बजे कलूर में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। बता दें कि फिल्ममेकर शफी के परिवार में उनकी पत्नी शमिला और दो बेटियां अलीमा और सलमा हैं।

---विज्ञापन---

कई स्टेज प्रोग्राम का रहे हिस्सा

बता दें कि फिल्ममेकर शफी का पूरा नाम रशीद एमएच था, जिन्हें उनके फैंस शफी के नाम से जानते थे। उनका जन्म 1968 में एर्नाकुलम के पुल्लेपडी में हुआ था। उन्होंने फिल्मों के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका में शो सहित कई स्टेज प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस भी शफी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वॉक इट आउट’ फेम मशहूर रैपर का निधन, गम में डूबी पत्नी बोली- हमारी जिंदगी अब…

शफी मशहूर राइटर और डायरेक्टर रफी के छोटे भाई थे। 90 के दशक में कई फिल्मों को असिस्ट करने वाले शफी ने 2001 में आई फिल्म वन मैन शो से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। उन्होंने कल्याणरमन, पुलिवाल कल्याणम और ममूटी अभिनीत थोम्मनम मक्कलम जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई थी, जिन्हें फैंस आज भी पसंद करते हैं।

करियर में दी ब्लॉकबस्टर फिल्में

फिल्ममेकर शफी ने अधिकतर काम राइटर बेनी पी नायरम्बलम के साथ मिलकर किया था। उनके साथ मिलकर शफी ने मायावी, लॉलीपॉप, चट्टम्बिनाडु और मैरीकोंड्रू कुंजाडु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। कॉमेडी फिल्मों के मामले में उनका जवाब नहीं था। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म टू कंट्रीज उनकी यादगार फिल्मों में से एक है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 26, 2025 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें