---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Malayalam Crime Thrillers On OTT: रातों की नींद उड़ा देंगी ये 5 फिल्में, देखिए SonyLIV पर

मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्में जैसे ‘बोगनविलिया’, ‘रेखाचित्रम’, ‘आई एम कथलन’ और बाकी कई फिल्में, शानदार एक्टिंग और दिलचस्प कहानियों की वजह से हर मूवी लवर की लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 17, 2025 12:25

मलयालम सिनेमा ने कुछ शानदार थ्रिलर फिल्में बनाई हैं जो अब तक उतनी पॉपुलर नहीं हुई हैं, जितनी होनी चाहिए थीं। इन फिल्मों की खास बात ये है कि ये ज्यादा एक्शन नहीं बल्कि कहानी, माहौल और सस्पेंस पर फोकस करती हैं। ये फिल्में क्राइम, इंसाफ और इंसानी दिमाग की गहराइयों को बेहतरीन तरीके से दिखाती हैं।

बोगनविलिया, रेखाचित्रम, और आई एम कथलन जैसी फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से तारीफ मिली है। जानिए क्यों ये फिल्में SonyLIV पर देखने लायक हैं।

---विज्ञापन---

बोगनविलिया (2024)

ये कहानी एक शादीशुदा कपल की है जिनकी जिंदगी एक हादसे के बाद पूरी तरह बदल जाती है। पत्नी को मानसिक तनाव होने लगता है और तभी कुछ टूरिस्ट्स के गायब होने के केस में पुलिस को शक उसी पर होता है। इस फिल्म में प्यार, दुख, और सस्पेंस सब कुछ है।

---विज्ञापन---

रेखाचित्रम (2025)

SHO विवेक गोपीनाथ को सस्पेंड होने के बाद एक पहाड़ी इलाके में पोस्टिंग मिलती है। वहां वो एक अजीब आत्महत्या की जांच करता है। मरने वाले ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में 1985 की एक पुरानी घटना का जिक्र किया था, जिसमें कई ऊंचे पहुँच वाले लोग शामिल थे। विवेक जैसे-जैसे सच्चाई के करीब पहुंचता है, उसे और भी राज पता चलते हैं।

 

आई एम कथलन (2024)

इस फिल्म में नासलेन एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट का रोल कर रहे हैं, जिसे नौकरी नहीं मिल रही। जब उसकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप कर लेती है, तो वो गुस्से में अपनी हैकिंग स्किल्स से उसके पापा की कंपनी को टारगेट करता है। फिल्म में कई ट्विस्ट हैं और दूसरे किरदार भी दिलचस्प हैं।

थलवन (2024)

यह फिल्म दो पुलिस अफसरों की है जो एक ही थाने में हैं लेकिन एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। जब एक अफसर के घर लाश मिलती है, तो दूसरा अफसर जांच करता है। फिल्म पुलिस महकमे की अंदरूनी राजनीति को अच्छी तरह दिखाती है।

मार्को (2024)

ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जो बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकता है। फिल्म की शुरुआत में थोड़ा बैकस्टोरी और थ्रिल है, लेकिन आगे चलकर जबरदस्त एक्शन और खून-खराबा देखने को मिलता है। फिल्म बहुत ही इंटेंस है और हर किसी के लिए नहीं है, लेकिन एक्शन पसंद करने वालों को जरूर पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें-Shivangi Lioness On OTT: वरलक्ष्मी शरतकुमार की तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को मिला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जानिए रिलीज डेट

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 17, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें