TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Malayalam Actor Innocent Death: नहीं रहे मलयाली एक्टर ‘इनोसेंट’, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का 75 साल की उम्र में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इनोसेंट ने रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली और उनकी हालत बहुत खराब थी। हॉस्पिटल के अनुसार, “इनोसेंट कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें […]

Malayalam Actor Innocent Death
Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का 75 साल की उम्र में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इनोसेंट ने रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली और उनकी हालत बहुत खराब थी। हॉस्पिटल के अनुसार, “इनोसेंट कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ की शिकायत थी। साथ ही उनके कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।”
और पढ़िए – Arjun Malaika Video: मलाइका और अर्जुन ने एक-दूसरे पर लुटाया जमकर प्यार, हर तरफ छाया वीडियो

इनोसेंट के निधन से मलयालम सिनेमा को बड़ा नुकसान

बता दें कि इनोसेंट के निधन से पूरे मलयालम सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। एक्टर के निधन पर तमाम मलयालम सेलेब्स ने शोक जाहिर किया है। मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर इंद्रजीत सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर की फोटो को शेयर कर शोक जताया है। एक्टर और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस ने भी इनोसेंट की फोटो शेयर कर एक रेड हार्ट ब्रोकन की इमोजी पोस्ट की है।
और पढ़िए – Mrs Chatterjee vs Norway Box Office Collection: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंड़े, 9वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

तमाम मलयाली सिनेमा के एक्टर्स जता रहे शोक

वहीं, एक्टर के निधन पर एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि- “इनोसेंट सर, आप जो थे उसके लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा…” इसके साथ ही मंजू वारियर ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि- “धन्यवाद मासूम यार! दी गई हंसी के लिए... न सिर्फ पर्दे पर बल्कि जिंदगी में भी...” मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने पोस्ट में लिखा है कि, “सिनेमा इतिहास के एक प्रतिष्ठित अध्याय का अंत! रेस्ट इन पीस लीजेंड!”

पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग

बता दें कि इनोसेंट ने अपने पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की और मलयाली सिनेमा में उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली। साथ ही इनोसेंट को विलेन के रोल में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली और वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वहीं, इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर भी थे और उन्होंने 2012 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था और 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.