---विज्ञापन---

Malaika Arora Wedding News: ‘मैंने हां कह दिया’ एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का सच

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसे देख फैंस उनकी शादी के कयास लगाने लगे। एक्ट्रेस का ये पोस्ट दिनभर हर तरफ छाया रहा, जिसमें उन्होंने शर्माती हुई तस्वीर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 10, 2022 23:22
Share :
Malaika Arora Wedding News: 'मैंने हां कह दिया' एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का सच
Malaika Arora Wedding News: 'मैंने हां कह दिया' एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का सच

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसे देख फैंस उनकी शादी के कयास लगाने लगे।

एक्ट्रेस का ये पोस्ट दिनभर हर तरफ छाया रहा, जिसमें उन्होंने शर्माती हुई तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैंने हां कह दिया।’ अब अफवाहों पर मलाइका ने अपनी चुपी तोड़ते हुए ऐसी बात कही है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
एक्ट्रेस ने अपने जवाब में बताया है कि आखिर उन्होंने किसे हां कहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें अमेरिका वापस लौटीं Priyanka Chopra, एक हफ्ते बाद बेटी मालती से यूं मिलीं एक्ट्रेस

मलाइका (Malaika Arora wedding rumours) ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर रुमर्स को गलत साबित करते हुए एक पोस्ट साझा की हैं। उन्होंने ने लिखा है- “मैंने अपने नए रियलिटी शो #HotstarSpecials #MovinginwithMalaika के लिए @disneyplushotstar को हाँ कहा, जहाँ आप मुझे करीब और व्यक्तिगत रूप से देखने को मिलेंगे, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। उम्म, रुको, आप लोगों को क्या लगा कि मैं किस बारे में बात कर रही थी?”। आगे उन्होंने कहा कि ये शो 5 दिसंबर से स्ट्रीम होगा।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि ये सारी गलतफहमी एक्ट्रेस के एक पोस्ट से शुरु हुई। जिसमें उन्होंने लिखा था- “मैंने हां कह दिया।” साथ में रिवाल्विंग हार्ट इमोजीस भी ड्रॉप किए। । जिसके बाद नेटिजेस को लगा कि मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से सगाई को लेकर हां कहा है। लेकिन एक्ट्रेस ने इससे पर्दा हटा दिया है। अब शो की खबर पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, ”आरआईपी उन लोगों के लिए जिन्होंने सोचा कि उसने अर्जुन कपूर को हाँ कहा”।

बता दें, मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Malaika Arora & Arjun Kapoor Engagement) को पिछले 4 साल से अधिक समय से डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर पार्टीज और वैकेशन पर साथ जाते नजर आते हैं। अर्जुन और मलाइका की जोड़ी अक्सर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी दिखाई देती है।

 

अभी पढ़ें ये है वो खूबसूरत मॉडल जिसकी वजह से टूटा शोएब-सानिया का घर, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा ने पहले अभिनेता-निर्माता अरबाज खान से शादी की थी। उनकी शादी को 19 साल हो चुके थे। लेकिन 2017 में उनका तलाक हो गया। अरबाज और मलाइका 20 साल के अरहान नाम के बेटे के माता-पिता हैं। पिछले साल वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहीं अरबाज खान इन दिनों मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 10, 2022 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें