TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद ‘प्यार’ को लेकर क्या है Malaika Arora का ख्याल? रिवील हुई दिल की बात

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद प्यार को लेकर क्या सोचती हैं? अब उसका खुलासा हो गया है। एक्ट्रेस के एक पोस्ट ने काफी कुछ कह दिया है।

Malaika Arora File Photo
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ में फैंस को हमेशा दिलचस्पी रहती है। जबसे उनका और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का ब्रेकअप हुआ है, हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर अब इन दोनों का क्या होगा? अर्जुन किसे डेट करेंगे? और मलाइका क्या अब प्यार को एक बार फिर चांस देंगी या नहीं? वैसे भी मलाइका का रिश्ता पहली बार फेल नहीं हुआ। अर्जुन से ब्रेकअप के अलावा मलाइका एक तलाक का भी दर्द झेल चुकी हैं।

प्यार को लेकर क्या है मलाइका का ख्याल?

मलाइका अरोड़ा के 2 ऐसे रिश्ते टूटे हैं, जो लम्बे वक्त तक चले हैं और उसमें उन्होंने अपना सब कुछ इन्वेस्ट किया था। ऐसे में मलाइका अब क्या कभी दोबारा किसी को अपनी जिंदगी में आने देंगी? या फिर वो आगे अकेले रहना ही चुनेंगी? अब फैंस के मन में बस यही सवाल उठ रहा है। ऐसे में मलाइका ब्रेकअप के बाद प्यार को लेकर क्या सोचती हैं, अब वो रिवील हो गया है।

मलाइका ने दी लव की डेफिनेशन

मलाइका अरोड़ा ने कुछ देर पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्यार को लेकर एक्ट्रेस के दिल में क्या है? वो उन्होंने खुलकर बताया है। इस वीडियो में एक लड़की खूबसूरत सी ड्रेस पहनकर खुशी से में झूमती हुई नजर आ रही है और उसका पार्टनर उसकी तस्वीरें ले रहा है। इस क्यूट से वीडियो के साथ प्यार को लेकर मलाइका ने काफी कुछ कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'प्यार रोगी है, प्यार काइंड है। प्यार का मतलब है धीरे-धीरे अपना दिमाग खोना।' [caption id="attachment_1053743" align="aligncenter" ] Malaika Arora[/caption] यह भी पढ़ें: मशहूर प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, गोवा से मिला शव

क्या मलाइका को प्यार पर है विश्वास?

अब मलाइका का ये पोस्ट देखकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे प्यार में वो अभी भी विश्वास करती हैं। एक्ट्रेस के दिल में प्यार पाने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। अब उन्हें ये प्यार कब मिलेगा और वो कब दोबारा किसी के साथ नजर आएंगी? उसका इंतजार तो फैंस भी कर रहे हैं। आपको बता दें, ये वीडियो उन्होंने एक ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए शेयर किया है। फिर भी फैंस ने इसे उनका एक इशारा समझ लिया है कि वो प्यार को लेकर क्या सोचती हैं?


Topics:

---विज्ञापन---