TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

प्यार को लेकर क्या बोलीं Malaika Arora? पोस्ट में बताया दिल का हाल

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा का प्यार पर क्या कहना है? वो उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है। अब वो क्या कह रही हैं, चलिए जानते हैं।

Malaika Arora File Photo
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। उनकी लाइफ में कोई है या नहीं? सभी ये जानना चाहते हैं। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अलग होने के बाद मलाइका प्यार को लेकर कई बातें कर चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा का नाम भी कुछ लोगों के साथ जुड़ चुका है। उन्हें कई बार मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया है और फिर एक्ट्रेस के लव अफेयर के चर्चों ने तूल पकड़ लिया। ऐसा लग रहा है, जैसे अभी भी मलाइका अरोड़ा ने प्यार की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

प्यार को लेकर मलाइका ने किया पोस्ट

एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट भी इसी और इशारा कर रहा है, जैसे वो अपनी लाइफ में प्यार ढूंढ रही हैं। 51 साल की मलाइका अरोड़ा ने अब प्यार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद फैंस भी नजरें गड़ाकर उनके सोशल मीडिया की ओर देखने पर मजबूर हो गए हैं। मलाइका ने अब लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिससे लगभग सभी लोग सहमत नजर आएंगे। उन्होंने एक ऐसा Quote शेयर किया है, जो आम जिंदगी में बेहद महत्व रखता है।

बिना प्यार नहीं है सर्वाइवल

मलाइका अरोड़ा की बातें यकीनन सच हैं। तो चलिए जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा अब प्यार को लेकर क्या कह रही हैं? दरअसल, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें दलाई लामा की एक लाइन लिखी हुई है कि 'प्यार और कम्पैशन जरूरतें हैं, लग्जरी नहीं। इनके बिना इंसानियत सर्वाइव नहीं कर सकती।' एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। [caption id="attachment_1042510" align="aligncenter" ] Malaika Arora[/caption] यह भी पढ़ें: 4 दिन में 36 लाख का बिल कैसे? Saif Ali Khan के ट्रीटमेंट पर उठे सवाल

वायरल हुआ मलाइका का पोस्ट

उन्होंने जो कहा है उसका मतलब जब लोगों को समझ आता है, तो जिंदगी को देखने का नजरिया भी बदल जाता है। वहीं, अब एक्ट्रेस का पोस्ट देखने के बाद कुछ लोग ये भी सवाल करेंगे कि वो किसके प्यार की बात कर रही हैं? क्या वो एक तलाक और एक ब्रेकअप के बाद फिर से जिंदगी में प्यार की तलाश में निकल पड़ी हैं? वैसे इसमें कुछ गलत नहीं है और अगर वो एक बार फिर किसी को डेट करती हैं, तो फैंस का पूरा ध्यान उनपर आ जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---