TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने लिया ये फैसला! अब नहीं मानेगी एक्ट्रेस

Malaika Arora: गॉसिप टाउन में अक्सर किसी ना किसी को लेकर कुछ ना कुछ बातें होती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कपूर को लेकर टॉक ऑफ द टाउन में खूब बातें हो रही हैं।

Malaika Arora
Malaika Arora: गॉसिप टाउन में अक्सर किसी ना किसी को लेकर कुछ ना कुछ बातें होती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कपूर को लेकर टॉक ऑफ द टाउन में खूब बातें हो रही हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ अपना ब्रेकअप भी कंफर्म किया और कहा कि अभी वो सिंगल हैं। इस बीच अब मलाइका ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद हर कोई कंफ्यूज नजर आया। मलाइका ने शेयर किया पोस्ट दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि 'NO' vember A time to Start Saying 'NO' to people, places and things that drain your Energy. [caption id="attachment_938937" align="alignnone" ] Malaika Arora[/caption]

फैंस भी कंफ्यूज

मलाइका के इस पोस्ट को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। लोगों को लग रहा है कि अब एक्ट्रेस किसी चीज को अपनी लाइफ में जगह नहीं देना चाहती। खासकर उसे तो बिल्कुल नहीं, जिसकी वजह से उनकी एनर्जी खराब हो रही है।

पल-पल मलाइका के साथ रहे अर्जुन

गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन कपूर के अलग होने की खबरें बहुत पहले से आ रही थी, लेकिन जब मलाइका के पिता का निधन हुआ और उस वक्त जिस तरह से अर्जुन कपूर ने मलाइका को सपोर्ट किया और पल-पल एक्ट्रेस के साथ नजर आए, तो लोगों को लगा कि दोनों में बीच में सब ठीक हो गया है और दोनों पहले की तरह साथ आ गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।

अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप किया कंफर्म

जी हां, हाल ही में अर्जुन कपूर ने इसका ऐलान भी किया है कि अब वो किसी रिलेशन में नहीं हैं और सिंगल हैं। एक दिवाली पार्टी में जब अर्जुन कपूर ने मलाइका को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी वो सिंगल हैं।

लंबे-टाइम तक एक-दूसरे को किया डेट

गौरतलब है कि इस न्यूज से अर्जुन और मलाइका दोनों के ही फैंस का दिल टूट गया। हर कोई चाहता था कि कपल एक हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ लंबे-टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों की नई लाइफ क्या मोड़ लेती है। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 ने तीन दिन में 100 करोड़ कमाए, फिर भी Singham Again से पीछे, जानें कलेक्शन


Topics: