TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा के इस शो ने ओटीटी पर बनाया दबदबा, एक हफ्ते में ही मिले 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का डांस रिएलिटी शो हिप हॉप सीजन 2 दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। इस शो में मलाइका के अलावा रेमो डिजूसा भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस शो ने अब ओटीटी पर अपना दबदबा बना लिया है।

Malaika Arora Show Hip Hop Season 2

जब ग्लैमर और डांस एक साथ मंच पर नजर आते हैं, तो कुछ अलग ही जादू देखने को मिलता है। यही जादू बिखेर रहा है मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा का डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप सीजन 2’। ये शो इन दिनों न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रहा है, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ मज़बूत करता जा रहा है।

OTT की दुनिया में छाया डांस का रंग

13 मार्च को शुरू हुए इस धमाकेदार शो ने कुछ ही हफ्तों में अपने व्यूअरशिप के आंकड़ों से सभी को चौंका दिया है। जहां ज्यादातर डांस रिएलिटी शोज एक सीमित दर्शक वर्ग तक ही सिमट जाते हैं, वहीं ‘हिप हॉप सीजन 2’ ने डिजिटल स्पेस में तूफान ला दिया है। बीते हफ्ते इस शो को 4.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले, जिसने इसे OTT की टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

‘कनेडा’ से सिर्फ एक कदम पीछे

बेशक, पहले नंबर पर अभी भी परमिश वर्मा की वेब सीरीज ‘कनेडा’ का दबदबा कायम है, जिसे 4.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। लेकिन ‘हिप हॉप सीजन 2’ की ग्रोथ देखकर साफ है कि ये शो बहुत जल्द नंबर वन की कुर्सी छीन सकता है। दर्शकों को मलाइका और रेमो की जज जोड़ी बहुत पसंद आ रही है और उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री शो में जान डाल रही है।

मनीषा रानी बनीं शो की जान

शो को होस्ट कर रही हैं सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी, जो अपने चुलबुले अंदाज और जबरदस्त एनर्जी से हर एपिसोड को और खास बना देती हैं। मनीषा की फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी तगड़ी है और अब ‘हिप हॉप’ के मंच पर उनका जलवा देखते ही बन रहा है। वो न सिर्फ कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ा रही हैं, बल्कि दर्शकों को भी बांधकर रखे हुए हैं।

डांस के नए टैलेंट को मिल रहा बड़ा मंच

शो में भाग ले रहे प्रतियोगी भी इस सीजन कुछ खास लेकर आए हैं। हर एपिसोड में दिखने वाली जबरदस्त कोरियोग्राफी और नई-नई स्टाइल्स ने शो को ‘सिर्फ डांस’ से कहीं आगे बढ़ा दिया है। यहां न सिर्फ हिप हॉप बल्कि फ्यूजन, बी-बॉइंग, क्रंपिंग जैसी कई स्टाइल्स का मेल देखने को मिल रहा है।

क्या जल्द ही बनेगा नंबर वन शो?

फिलहाल शो के आंकड़े ये इशारा कर रहे हैं कि बहुत जल्द ये शो OTT पर टॉप पर काबिज हो सकता है। जिस तरह मलाइका, रेमो और मनीषा की तिकड़ी ने शो में जान फूंकी है, वो दर्शकों को बार-बार एपिसोड देखने पर मजबूर कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इस हसीना का धमाकेदार कमबैक, मनारा चोपड़ा को करेंगी रिप्लेस!


Topics: