---विज्ञापन---

Amrita Arora का पिता के निधन के बाद रो-रोकर बुरा हाल, सूजी आंखें; चेहरे पर दिखा गम

Malaika Arora Father Death: पिता की कथित आत्महत्या के बाद मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की जिंदगी में मातम में छा गया है। अमृता का तो हाल-बेहाल हो चुका है। उनका चेहरा देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 12, 2024 13:29
Share :
Malaika Arora Father Death
Malaika Arora Father Death

Malaika Arora Father Death: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन से हर कोई चौंक गया है। जिस रहस्यमयी तरीके से उनके पिता की मौत हुई है हर कोई स्तब्ध है। वहीं, मलाइका, अमृता और उनकी मां का तो बुरा हाल है। इन तीनों के लिए इस वक्त खुद को संभाल पाना मुश्किल है। हालांकि, उनके करीबी हर वक्त इनके साथ खड़े हैं और एक मिनट के लिए इन्हें अकेला नहीं छोड़ रहे। फिर भी पिता को खोने का गम मलाइका और अमृता के लिए कम नहीं होने वाला और इसका सबूत है वो वीडियो, जिसमें अमृता का उतरा हुआ चेहरा नजर आ रहा है।

अमृता की उदास आंखें बयां कर रहीं दर्द

बता दें, पिता के निधन की रात अमृता को अपने पेरेंट्स के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। इस दौरान मीडिया ने जब उन्हें कैप्चर किया तो उनकी हालत ऐसी थी कि देखकर किसी के भी आंसू बह जाएं। अमृता अरोड़ा को बीती रात अपनी बहन, उनके बेटे अरहान खान और अर्जुन कपूर के साथ अपने माता-पिता के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। ऐसे में उनका चेहरा भी देखने को मिला। सुबह तो एक्ट्रेस ने अपना फेस हाथों से छिपा लिया था, लेकिन रात में उनकी उदास आंखें दिखाई दीं।

---विज्ञापन---

रो-रोकर सूजी आंखें

अमृता की आंखों में दुख, तकलीफ और दर्द साफ नजर आया। एक्ट्रेस का रो-रोकर ऐसा हाल हो गया है कि उनकी आंखें एकदम लाल हो गई हैं। अमृता की सूजी हुई आंखें बता रही हैं कि वो पिता को खोने के बाद कितना रोई हैं। पिता अनिल मेहता के निधन से अमृता को ऐसा झटका लगा कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहीं। अब उनका ये हाल देख किसी का भी दिल रो पड़ेगा। पिता की मौत की तकलीफ अब बेटी की आंखें में दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत की रात घर निकलीं Malaika-Amrita Arora, बेशर्मी से बोले ट्रोलर्स-‘मां को छोड़कर चल दीं…’

आज कैसे छिपाया दर्द?

वहीं, आज एक्ट्रेस के पिता का अंतिम संस्कार हुआ है। इस दौरान वो अपने दुख को छिपाने के लिए आंखों पर काला चश्मा लगाकर आईं। हालांकि, तब भी उनका सुजा हुआ चेहरा उनकी तकलीफ चीख-चीख कर बता रहा है। अमृता अरोड़ा भले ही रो रही हैं, लेकिन फिर भी अपने परिवार को संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वो बेटी के सभी फर्ज पूरे कर रही हैं और उनके करीबी इसमें उनकी हिम्मत बन रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 12, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें