---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Maja Ma Trailer: ओटीटी पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए माधुरी दीक्षित हैं तैयार

मुंबई: ‘प्राइम वीडियो’ ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अपकमिंग फिल्म ‘माजा मा’ (Maja Ma Trailer) का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म में माधुरी एक मंझी हुई डांसर के रूप में नजर आ रही हैं, जो अब अपने बेटे के शादी कराने में जुटी हुई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द फेम गेम’ के […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Sep 22, 2022 14:18

मुंबई: ‘प्राइम वीडियो’ ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अपकमिंग फिल्म ‘माजा मा’ (Maja Ma Trailer) का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म में माधुरी एक मंझी हुई डांसर के रूप में नजर आ रही हैं, जो अब अपने बेटे के शादी कराने में जुटी हुई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द फेम गेम’ के बाद माधुरी का ये दूसरा ओटीटी प्रोजेक्ट होगा।

ट्रेलर की शुरुआत माधुरी के एक रंगीन कमरे में अकेले डांस करने से होती है। इसके बाद उनके बेटे का परिचय करवाया जाता है, जिसे एक्टर ऋत्विक भौमिक निभा रहे हैं। वहीं एक्ट्रे, बरखा सिंह उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में हैं। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया है, लेकिन लड़की के माता-पिता पहले तैयार नहीं होते। हालांकि, माधुरी को देखने के बाद लड़की के पिता काफी इंप्रेस नजर आते हैं। हालांकि, माधुरी (पल्लवी) का एक वीडियो सामने आता है, जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं।

---विज्ञापन---

आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, माजा मा को पारिवारिक मनोरंजनक फिल्म के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें भारतीय शादियों में आने वाले उतार चढ़ाव को दर्शाया गया है। गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह, मल्हार ठाकर और निनाद कामत भी ‘माजा मा’ का अहम हिस्सा हैं।

---विज्ञापन---

 

First published on: Sep 22, 2022 02:18 PM

संबंधित खबरें