TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Bigg Boss के बाद Mahira Sharma के करियर पर कैसे पड़ी मार? शादी और सपनों को लेकर किया खुलासा

माहिरा शर्मा ने अब अपने फ्यूचर प्लान को लेकर खुलासा किया है। शादी और बच्चों को लेकर माहिरा के क्या इरादे हैं? अब वो भी जान लेते हैं।

Mahira Sharma File Photo
'बिग बॉस सीजन 13' अब तक का सबसे कामयाब सीजन रहा है। इस सीजन का हर कंटेस्टेंट फैंस को पसंद आया है और सभी इस शो के बाद बेहद पॉपुलर हो गए। अब इस 'बिग बॉस 13' की माहिरा शर्मा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। माहिरा शर्मा ने अब शादी और बच्चों को लेकर भी अपना प्लान रिवील किया है।

माहिरा शर्मा की कामयाबी के आड़े कौन आया?

दरअसल, माहिरा शर्मा हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं। इस दौरान माहिरा शर्मा ने रिवील किया कि उनके करियर को राकेट की तरह उड़ने से किसने रोका है? आपको बता दें, बातों-बातों में हर्ष लिम्बाचिया ने माहिरा को कहा कि 'बिग बॉस' के बाद वो राकेट की तरह अच्छा काम कर रही हैं। तो जवाब में माहिरा शर्मा ने कहा, 'और पहुंच जाती राकेट की तरह पर वो लॉकडाउन ने हमें रोक दिया जमीन पर। हम रुक गए।'

क्या है माहिरा शर्मा का ड्रीम?

इसके बाद माहिरा शर्मा ने अपने फ्यूचर गोल्स को लेकर भी खुलासा किया है। माहिरा से पूछा गया था कि आजकल कम्पटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है, तो वो खुद को मोटिवेटेड कैसे रखती हैं? तो माहिरा ने सीधे-सीधे जवाब दिया, 'मैं अपनी दुनिया में खुश हूं। मुझे नहीं करना किसी के साथ कम्पटीशन, मुझे नहीं जानना कि कौन क्या कर रहा है? क्या नहीं कर रहा है। मुझे ऐसा लगता है मेरा ड्रीम है- मैं काम कर रही हूं, जो लोग मुझे जानते हैं, वो जानते हैं और जो मेरे फैंस हैं वो मुझे पसंद करते हैं।' यह भी पढ़ें: प्राइवेट मोमेंट का वीडियो वायरल, बिना कंसेंट शेयर करने पर भड़कीं एक्ट्रेस

माहिरा शर्मा को चाहिए कितने बच्चे?

माहिरा ने आगे खुलासा करते हुए कहा, 'मेरा ड्रीम और विजन बहुत क्लियर है, मुझे काम करना है, बाद में मुझे शादी करनी है और पहाड़ों पर फार्महाउस बनाना है, मुझे काफी सारी गाय चाहिए, मुझे खेती करनी है, ये मेरा ड्रीम है।' इसके बाद भारती ने माहिरा से बच्चों को लेकर भी सवाल किया और माहिरा ने जवाब में कहा, 'मुझे 3 बच्चे चाहिए।' ये सुनकर भारती और हर्ष भी हैरान रह गए। तो माहिरा ने बताया कि यही उनका ड्रीम है और वो अपनी फैमिली को भी बोल चुकी हैं कि आगे जाकर वो फार्महाउस बनाएंगे और सभी को उनके साथ पहाड़ों पर जाना पड़ेगा और सब वहीं रहेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---