TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दुल्हनिया बनीं Shahrukh Khan की ऑनस्क्रीन पत्नी, एक्ट्रेस को ब्राइड के लिबास में देख छलक आए दूल्हे के आंसू

Mahira Khan Wedding: अभिनेत्री माहिरा खान पाकिस्तान का जाना माना नाम हैं। उन्होंने वीजे के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर वह धीरे-धीरे पाकिस्तान का बड़ा नाम बन गईं। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म बोल और हमसफर के लिए अवॉर्ड भी हासिल किए हैं। इसके बाद जब उन्होंने साल 2017 में शाहरुख […]

image credit: instagram
Mahira Khan Wedding: अभिनेत्री माहिरा खान पाकिस्तान का जाना माना नाम हैं। उन्होंने वीजे के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर वह धीरे-धीरे पाकिस्तान का बड़ा नाम बन गईं। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म बोल और हमसफर के लिए अवॉर्ड भी हासिल किए हैं। इसके बाद जब उन्होंने साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तब वह फिल्मी दुनिया का काफी बड़ा नाम बन गईं। माहिरा ने साल 2007 में अपने बचपन के दोस्त और बॉयफ्रेंड अली असकरी संग निकाह किया था, लेकिन फिर साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया और अब माहिरा ने दोबारा अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम संग निकाह कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यह भी पढ़ें: बेटी राबिया की छठी पर Swara Bhasker ने गाया लोकगीत, पति और परिवार संग शेयर कीं फोटोज

दुल्हन के जोड़ें में लगीं कमाल

माहिरा खान ने एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में सलीम से शादी की। शादी का पहला वीडियो माहिरा के मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है। वीडियो में, माहिरा को दुल्हन के जोड़े में अपने शौहर के पास आते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके दूल्हे मिया माहिर को दुल्हन के लिबास में देख खुशी के मारे रोते हुए भी नजर आए। [embed]

निभाईं निकाह की रस्में

इस दौरान माहिरा जहां ब्लू लहंगा चोली और दुप्पटे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं, सलीम ब्लैक शेरवानी और मैचिंग पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने नीली पगड़ी भी पहनी हुई है। इस दौरान दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं और निकाह की रस्में निभाते हैं। सलीम अपनी दुल्हनिया को माथे पर चूमते भी हैं। बता दें कि इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि एक्ट्रेस ने किसी हिल स्टेशन पर दूसरी शादी की है।

रईस में पसंद आई थी जोड़ी

सलीम करीब पेशे से बिजनेसमैन हैं और माहिरा को लंबे समय से जानते हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसे राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया था। फिल्म के जरिए माहिरा ने पहली बार शाहरुख के साथ स्क्रीन ​शेयर की थी। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख की पत्नी आसिया का किरदार निभाया था, दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---