TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mahesh Babu के फैंस को बड़ा झटका, पोस्टपोन हुआ इवेंट; क्या है वजह?

Mahesh Babu Event Postponed: साउथ एक्टर महेश बाबू का एक बड़ा इवेंट अब पोस्टपोन कर दिया गया है। एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए इसका कारण भी रिवील किया गया है।

Image Credit: Instagram
Mahesh Babu Event Postponed: साउथ के मशहूर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। ये सुनकर उन्हें एक बड़ा झटका लग सकता है। लेकिन अब पता चला है कि उनका एक जरूरी इवेंट पोस्टपोन कर दिया गया है। जल्द ही एक्टर इंडियन तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं। 12 जनवरी को उनकी फिल्म गुंटूर करम (Guntur Kaaram) रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं। वो इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। लेकिन अब लगता है उनके हाथ से एक मौका निकल गया है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss मेकर्स के सपोर्ट में आए निशांत भट, Abhishek पर सिम्पथी का इल्जाम कितना सही?

इवेंट क्यों हुआ पोस्टपोन?

उनके लिए अभी आगे के कुछ दिन बेहद कीमती हैं। अपने बिजी शेड्यूल में एक्टर लगातार फिल्म को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब उनका एक जरूरी इवेंट पोस्टपोन कर दिया गया। खबर सामने आई है कि हैदराबाद में 6 जनवरी को होने वाले 'गुंटूर करम' के एक प्री-रिलीज इवेंट को फिलहाल पोस्टपोन किया गया है। इसकी वजह भी अब सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर इस बात की ऑफिशियल जानकारी भी शेयर की गई है। खुद फिल्म के प्रोड्यूसर ने ट्वीट (X) कर फैंस को जानकारी दी है। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां देखे ट्वीट:

मेकर्स ने की अनाउंसमेंट

उन्होंने इसमें लिखा, 'हमारे बेस्ट एफर्ट्स के बावजूद, कुछ असंभावित परिस्थितियों और सुरक्षा अनुमतियों के मुद्दों के कारण, हम सबसे ज्यादा इंतज़ार में रहे 6 जनवरी 2024 को होने वाले #GunturKaaram के प्री-रिलीज़ इवेंट को आयोजित नहीं करेंगे। हम इस अनाउंसमेंट के लिए ईमानदारी से माफी चाहते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस इवेंट की नई डेट और वेन्यू का वो जल्द ही ऐलान करंगे। ऐसे में उन्होंने फैंस को उनसे जुड़े रहने की सलाह दी है।

सिक्योरिटी का मुद्दे बना वजह

उनके इस पोस्ट से साफ को गया है कि सिक्योरिटी के मुद्दे की वजह से एक्टर का ये इवेंट फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है। लेकिन फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है इस इवेंट को एक डेट तय कर दोबारा से ऑर्गनाइज किया जाएगा। लेकिन अब ये खबर महेश बाबू के फैंस को निराश कर रही है। फैंस ये खबर सुनकर उदास हो गए हैं। ऐसे में अब सभी को इंतजार है कि कब इस इवेंट का मेकर्स ऐलान करेंगे। अब देखना होगा कि आगे क्या होता।


Topics:

---विज्ञापन---