TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पिता ही नहीं 11 साल की उम्र में बेटी भी है सुपरस्टार, छोटी उम्र में ही लेती है 1 करोड़ फीस, पहचाना क्या?

Sitara Ghattamaneni: आज हम आपको एक ऐसी स्टारकिड के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद छोटी उम्र में कमाल कर चुकी हैं। जी हां, सिर्फ कमाल ही नहीं बल्कि वो एक जिंदादिल इंसान भी हैं। अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं...

Sitara Ghattamaneni
Sitara Ghattamaneni: फिल्मी सितारों के बच्चों की जब बात होती है, तो भई कुछ खास होना तो बनता है। टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के सितारों के बच्चे भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। फिर चाहे वो आलिया-रणबीर की राहा हो या फिर प्रियंका और निक की मालती मैरी। शाहरुख खान के बच्चे हो या फिर सैफ अली खान के शहजादे। हालांकि स्टारकिड्स की लिस्ट में एक सुपरस्टार की बेटी बेहद मशहूर है। ना सिर्फ मशहूर है बल्कि वो बेहद छोटी उम्र में एक कमाल की इंसान है। अगर आप भी इनके बारे में नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं...

टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और पूर्व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी की। जी हां, वही सितारा जो महज 11 साल की उम्र में टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बन चुकी हैं। सितारा ना सिर्फ टाइम्स स्क्वायर बल्कि वो उन्हें हाल ही में पीएमजे ज्वेल्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया गया था।

छोटी उम्र में लेती हैं बड़ी फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिंग के लिए सितारा को 1 करोड़ रुपये का भारी भरकम भुगतान किया गया था। हालांकि सुनने में तो ये भी आया है कि 11 साल की सितारा ने इस पूरी राशि को दान कर दिया था, जो अपने-आपमें बहुत बड़ी बात है। बता दें कि इसके पहले सितारा अपने पिता महेश बाबू के साथ एक संगीत वीडियो में भी नजर आई थीं और डिज्नी के फ्रोजन 2 के तेलुगु डब में बेबी एल्सा को भी उन्होंने आवाज दी थी।

कौन हैं सितारा?

सितारा की बात करें तो वो साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी हैं और दिवंगत सुपरस्टार कृष्णा की पोती हैं। उनकी मां नम्रता भी 90 और 2000 के दशक की शुरुआत में हिंदी और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री थीं। महेश और नम्रता ने 2005 में अपनी फिल्म अथाडु की शूटिंग के दौरान शादी कर ली थी। उनके दो बच्चे हैं - गौतम (उम्र 18 वर्ष) और सितारा (उम्र 12 वर्ष)।

बेटी की सक्सेस पर फूले नहीं समाते महेश बाबू

वहीं, अगर महेश बाबू की बात करें को वो अब एसएस राजामौली की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं। फैंस को महेश की हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही महेश की बेटी की इतनी कम उम्र में सक्सेस की भी लोग तारीफ करते हैं। वहीं, महेश भी अपनी बेटी की सफलता से फूले नहीं समाते हैं। हालांकि ये हर पिता के लिए बहुत खास पल होते हैं, फिर चाहे वो कोई आम इंसान हो या फिर कोई बड़ा नाम ही क्यों ना हो? यह भी पढ़ें- ‘प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं…’, Sunny Kaushal संग रिलेशनशिप रूमर्स के बीच Sharvari Wag का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---