TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mahakumbh से मुंबई तक, मोनालिसा ने म्यूजिक वीडियो आते ही देखा बड़ा सपना

महाकुंभ 2025 से वायरल हुई मोनालिसा अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई है। हाल ही में मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है, जो लोगों को खूब पसंद आया है।

मोनालिसा का सपना क्या? image credit- instagram
महाकुंभ 2025 से वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों फिर से चर्चा में आ गई है। बीते दिन यानी 14 जून को मोनालिसा का पहला डेब्यू म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो गया है, जो लोगों को पसंद आ रहा है। इस बीच अब मोनालिसा ने एक बड़ा सपना देखा है, जिसको को धीरे-धीरे पूरा करने में लगी हैं। आइए जानते हैं कि मोनालिसा ने क्या सपना देखा है?

मोनालिसा का सपना क्या?

दरअसल, मोनालिसा का म्यूजिक वीडियो आने के बाद वो सुर्खियों में हैं। इस दौरान मोनालिसा ने instantbollywood को दिए इंटरव्यू में अपने सपने के बारे में बात की। मोनालिसा ने कहा कि मुंबई बहुत अच्छा है और उन्हें सपनों का शहर खूब पसंद आया है। मोनालिसा ने कहा कि मुंबई के लोग भी बहुत अच्छे हैं। मेरा मन कर रहा है कि मैं यहीं रह जाऊं।

यूजर्स ने लुटाया प्यार 

मोनालिसा ने कहा कि अभी मैं पैसे जमा कर रही हूं, जिससे घर ले सकूं। वायरल गर्ल ने कहा कि अब वो यही रहने का सोच रही हैं। मोनालिया का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो पर यूजर्स भी भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि बहुत बढ़िया। दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे ही सपने देखो और आगे बढ़ो। एक अन्य ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। इस तरह यूजर्स मोनालिसा के वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं।

फिल्मों में डेब्यू करेंगी मोनालिसा

गौरतलब है कि मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो 'सादगी' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और यूजर्स ने इसकी खूब तारीफ की है। इसके अलावा मोनालिसा फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार हैं। मोनालिसा को लेकर चर्चा है कि वो ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से फिल्मों में डेब्यू करेंगी। हालांकि, इन वक्त फिल्म को लेकर कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं है। अब देखने वाली बात होगी कि मोनालिसा का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा? और अगर वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का हिस्सा हैं, तो ये फिल्म कब रिलीज होगी? साथ ही उनके साथ फिल्म में और कौन नजर आएगा? यह भी पढ़ें- Allu Arjun को क्यों मिला CM रेवंत रेड्डी से Gaddar अवॉर्ड? अभिनेता ने पोस्ट में लिखी दिल की बात


Topics:

---विज्ञापन---