---विज्ञापन---

Mahadev Betting App के बॉलीवुड में कितने गहरे हैं तार? 15000 करोड़ के घोटाले के बारे में जानें सबकुछ

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग केस में साहिल खान का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर इस ऐप की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि साहिल से पहले भी इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये महादेव बेटिंग ऐप?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 28, 2024 15:11
Share :
Mahadev Betting App.

Mahadev Betting App: बॉलीवुड एक्टर से फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन चुके साहिल खान (Sahil Khan) फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। उन पर 15 हजार करोड़ के फ्रॉड का आरोप है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि ये पूरा मामला महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) से जुड़ा हुआ है। इस बीच लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहा है कि आखिर ये महादेव बेटिंग ऐप क्या है? कैसे इसमें साहिल खान का नाम आया है? सिर्फ साहिल ही नहीं उनके अलावा कई फिल्म स्टार्स के नाम इस मामले में आ चुके हैं। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

यह भी पढ़ें: Mahadev Betting Case में Sahil Khan अरेस्ट, 15 हजार करोड़ से जुड़ा है मामला

क्या है महादेव बेटिंग ऐप

ये एक ऑनलाइन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो कई वेबसाइट और ऐप का सिंडिकेट है। इस ऐप को 70:30 के प्रॉफिट रेश्यो पर फ्रेंचाइजी देकर यूज किया जाता है। इस ऐप का हेडक्वार्टर UAE में है, जबकि इसका कॉल सेंटर नेपाल, श्रीलंका में है। आरोप है कि इस ऐप के जरिए बैंक खातों की हेराफेरी की जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में जांच करते हुए मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान करीब 417 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हुई हैं।

Mahadev betting app case: Everything known about the Rs 6k cr scam so far | India News - Business Standard

कैसे शुरू होता है घोटाले का खेल

महादेव बेटिंग ऐप के जरिए बड़े लेवल पर सट्टेबाजी का खेल चलता है। इस खेल की शुरुआत 500 रुपये से शुरुआत होती है। शुरुआत में अगर कोई इस खेल में हार जाता है तो कंपनी उसे जीता हुआ बताकर बड़ा अमाउंट देती है। इसके बाद खेलने वालों को इस गेम की लत लग जाती है। बस यहीं से शुरू होता है सट्टेबाजी का असली खेल। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप के जरिए कपंनी हर दिन करीब 200 करोड़ की कमाई होती है।

Actor Ranbir Kapoor summoned by ED in Mahadev online betting app case | Latest News India - Hindustan Times

कई फिल्म स्टार्स के नाम शामिल

महादेव बेटिंग ऐप में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के अलावा अब तक कई फिल्म स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। पिछले साल 2023 में रणबीर कपूर को महादेव बेटिंग केस में ED की ओर से समन भेजा गया था। इसके अलावा कपिल शर्मा, भारती सिंह, नेहा कक्कड़, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, एली अव्राम, भाग्य श्री, टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, सनी लियोनी आतिफ असलम और राहत फतेह अली का नाम सामने आ चुका है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 28, 2024 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें