TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

बेटे की शादी में खूब नाचे Mahabharat के ‘दुर्योधन’, ‘पितामह’ Mukesh Khanna ने दिया आशीर्वाद

महाभारत में 'दुर्योधन' के किरदार से मशहूर हुए एक्टर पुनीत इस्सर के बेटे की शादी में खूब डांस-गाना देखने को मिला। 'भीष्म पितामह' के किरदार से फेमस मुकेश खन्ना भी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे।

Mahabharat Actor Puneet Issar Son Got Married

टीवी सीरियल 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने को-एक्टर पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर की शादी में शिरकत की। सिद्धांत ने सुरभि शुक्ला के साथ विवाह किया और इस मौके पर आयोजित रिसेप्शन में मुकेश खन्ना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पुनीत इस्सर, सिद्धांत और सुरभि के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'दुर्योधन के घर शादी हो और पितामह ना जाए ऐसा तो संभव नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'पुनीत इस्सर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे मुकेश खन्ना। न पहुंचते तो सिद्धांत के विरुद्ध हो जाते।' उन्होंने बहू को आशीर्वाद देते हुए लिखा, 'अखंड सौभाग्यवती भव।' मुकेश खन्ना ने इस मिलन को द्वापर युग और कलियुग का अनोखा संगम बताया। इस दौरान सभी ने जमकर डांस भी किया। देखिए वीडियो।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---