---विज्ञापन---

परफॉर्म करते हुए धड़ाम से गिरीं Madonna, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Madonna Live Concert Viral Video: पॉप सिंगर मैडोना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सिंगर एक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। तभी वो हादसे का शिकार हो गईं। हालांकि जिस धैर्य के साथ उन्होंने बात को संभाला लोग उसे देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2024 19:13
Share :
Madonna Live Concert Viral Video. Photo Credit- Instagram

Madonna Live Concert Viral Video: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कई बार सेलेब्स के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है। कुछ ऐसे ही हादसे का शिकार पॉप लेजेंड मैडोना (Madonna) हो गई हैं। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए सिंगर अजीब तरह से कुर्सी से गिर गईं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर है कि पिछले दिनों सिंगर आदित्य नारायण का लाइव कॉन्सर्ट वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने एक फैन का मोबाइल फेंक दिया था जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। अब मैडोना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं Deepika Padukone! क्या शादी के 5 साल बाद Deepveer के घर गूंजने जा रही किलकारी?

यहां देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें कि 65 साल की पॉप सिंगर मैडोना (Madonna Viral Video) सिएटल कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्मेंस दे रही थीं। उसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैडोना स्टेज पर ‘ओपन योर हार्ट’ सॉन्ग गा रही हैं। इस दौरान एक बैकअप डांसर मडोना को कुर्सी पर बैठाकर उन्हें खींच रहा होता है। तभी अचानक दोनों का बैलेंस बिगड़ता है और सिंगर स्टेज पर ही लड़खड़ाकर धड़ाम से गिर जाती हैं।

सिंगर ने ऐसे संभाली बात

मैडोना भले ही इस हादसे का शिकार बन गई हों लेकिन उन्होंने बहुत स्मार्ट तरीके से बात को संभाल ली। कुर्सी से गिरते ही सिंगर हंसती हैं और वापस से उठती हुई कुर्सी के पास पहुंच जाती हैं। हादसे के बाद सिंगर ने जिस धैर्य के साथ खुद को संभाला और वापस से उठीं उसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पहले भी ऊप्स मोमेंट का हुईं शिकार

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैडोना को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी दिसंबर 2023 में वॉशिंगटन डीसी में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को ऐसे ही हादसे का सामना करना पड़ा था। उस दौरान डांसर स्टेज पर गिर गए थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 20, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें