Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Madhuri Dixit की वो फिल्म, जिसका फर्स्ट हाफ दोबारा हुआ था शूट, फिल्म ने की थी छप्पर फाड़ कमाई

Madhuri Dixit Superhit Film: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित की फिल्में आज भी लोगों को उतनी ही पसंद हैं, जितनी सालों पहले हुआ करती थी। माधुरी की फिल्मों का लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।

Madhuri Dixit की सुपरहिट फिल्म। image credit- Youtube

Madhuri Dixit Superhit Film: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। माधुरी ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से फैंस और दर्शकों का दिल जीता है। पर्दे पर जब भी माधुरी आती हैं, तो सीटियां बजनी तय होती हैं। आज हम आपको माधुरी दीक्षित की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका पहला हाफ शूट होने के बाद पूरी कहानी ही बदल दी गई थी। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेटा'

दरअसल, हम माधुरी की जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बेटा' है। माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर थे। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर बेहद प्यार मिलता था और हमेशा इनके काम की तारीफ होती थी। माधुरी और अनिल की इस फिल्म में रिलीज से पहले ही कई बदलाव किए गए थे।

---विज्ञापन---

फर्स्ट हाफ हुआ था दोबारा शूट

फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इसका पहला हाफ शूट भी हो गया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने पूरे फर्स्ट हाफ को फिर से शूट किया था। फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार थे और उन्होंने फिल्म को सुपरहिट बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था और इसने टिकट खिड़की पर छप्पर फाड़ कमाई की थी।

---विज्ञापन---

'धक-धक करने लगा' गाना हुआ पॉपुलर

डायरेक्टर ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के पहले हाफ को फिर से शूट किया था और सिर्फ दो दिन में फिर से कहानी लिखी थी। फिल्म की दोबारा लिखी कहानी ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया और दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी। फिल्म के गाने भी कमाल के थे और इसके 'धक-धक करने लगा' गाने ने तो हर किसी के होश उड़ा दिए थे। ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना सालों पहले हुआ करता था।

यह भी पढ़ें- अमीर होने के बाद भी काम क्यों करते हैं Ram Kapoor? एक्टर बोले- एक बार पैसा…


Topics:

---विज्ञापन---