---विज्ञापन---

Los Angeles की आग में तबाह हुआ मालिबू, Alanna Panday ने शेयर की फोटोज, बोलीं- एक हफ्ते पहले…

Los Angeles Wildfire, Alanna Panday: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से वहां के लोगों का बुरा हाल है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक आग बुझी नहीं है और चल रही तेज हवा की वजह से ये बढ़ रही है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 13, 2025 16:42
Share :
Los Angeles Wildfire
Los Angeles Wildfire

Los Angeles Wildfire, Alanna Panday: कैलिफोर्निया का लॉस एंजिल्स इस वक्त धधकती आग में जल रहा है। कभी लाइटों से दिवाली जैसा दिखाने वाला ये शहर अब आग में जलकर राख हो चुका है। पूरी दुनिया कुदरत के इस कहर पर रहम की दुआ कर रही है। लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी तबाह हो चुकी है। कई स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैलिफोर्निया के मालिबू की उस जगह को दिखाया है, जो एक हफ्ते पहले तक लोगों को सुकून देती थी।

अलाना ने शेयर किया पोस्ट

अलाना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अलाना ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। इस पोस्ट में अलाना ने कई फोटोज शेयर किए हैं। पहले फोटो में अलाना ने अपने बेटे रिवर के साथ फोटो शेयर की है। दूसरे फोटो में भी अलाना बेटे के साथ पोज देती नजर आ रही हैं और दोनों बेहद खुश लग रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

बेटे के साथ की फोटो शेयर

तीसरे फोटो में अलाना ने संमदर, खाने, घर और अपनी फोटो शेयर की है। चौथे फोटो में वो बालकनी में अपने करीबियों के साथ नजर आ रही हैं। पांचवीं तस्वीर में अलाना ने अपने हैंडबैग के साथ समंदर व्यू की फोटो शेयर की है। छठवीं फोटो में उन्होंने मालिबू फार्म की फोटो शेयर की है और आखिरी फोटो में उन्होंने संमदर की फोटो लोगों के साथ शेयर की है।

आग की वजह हुई बर्बाद

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अलाना ने इसके कैप्शन में लिखा कि यकीन नहीं होता कि हम एक हफ्ते पहले यहां थे और अब यह आग की वजह से पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। यह हमारे परिवार की फेवरेट जगह में से एक थी। यह वह पहली जगह थी जहां हम ‘रिवर’ को उसके जन्म के बाद ले गए थे। मैं कल्पना नहीं कर सकती कि वहां रहने वाले सभी लोग अभी क्या महसूस कर रहे होंगे?

अभी तक आग पर काबू नहीं

अलाना ने आगे लिखा कि इस आग में जिन लोगों ने अपने घर और बिजनेस को खो दिया है, हम उनके लिए दुआ करते हैं। अलाना के इस पोस्ट पर लोगों ने भी मालिबू के लोगों के लिए दुआएं की हैं। गौरतलब है कि इन दिनों अमेरिका के हालात ठीक नहीं हैं और वहां के लोग जंगल में लगी भयानक आग की वजह से बर्बाद हो गए हैं। हालांकि, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक ये आग बुझी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Chum Darang हुई बाहर! ये कब हुआ? Sara और Arfeen पत्रकार के सवाल पर चौंके

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 13, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें