---विज्ञापन---

इन फिल्मों के लंबे Kissing Scenes देख अटक गईं थीं सांसें, फैंस भी हो गए थे बेकाबू

Longest Kissing Scenes: बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं। खासतौर से रोमांटिक फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इन फिल्मों में कई बार भर-भरके बोल्ड सीन दिए जाते हैं। इन सीन को देखने के लिए यूथ ज्यादा उतावला रहता है। फिल्मों में रोमांस दिखाने के लिए किसिंग सीन्स का भी सहारा लिया […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Sep 27, 2023 17:19
Share :
Longest Kissing Scenes
image crtedit: google

Longest Kissing Scenes: बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं। खासतौर से रोमांटिक फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इन फिल्मों में कई बार भर-भरके बोल्ड सीन दिए जाते हैं। इन सीन को देखने के लिए यूथ ज्यादा उतावला रहता है। फिल्मों में रोमांस दिखाने के लिए किसिंग सीन्स का भी सहारा लिया जाता है। आजकल तो फिल्मों में किसिंग सीन्स आम बात हो गई है। लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें किसिंग लंबे लंबे सीन्स ने दर्शकों की सांसें रोक रोक दीं। तो चलिए जानते हैं-

यह भी पढ़ें: इस मलयालम फिल्म को भारत की ओर से Oscar 2024 में मिली ऑफिशियल एंट्री, जानें कैसी है इसकी कहानी

कर्मा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म कर्मा का आता है, यह फिल्म साल 1993 में आई थी। इसमें करीब चार मिनट लंबा किसिंग सीन था। यह फिल्मी इतिहास का पहला बोल्ड और सबसे पैशनेट लंबा किसिंग सीन था।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के बीच करीब 3 मिनट लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। इस मूवी में फरहान अख्तर और अभय देओल ने भी काम किया है।

धूम 2

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के बीच फिल्म ‘धूम 2’ के किसिंग सीन ने धमाल मचा दिया था। कहा जाता है कि इस किसिंग सीन की वजह से ऐश्वर्या के सास-ससुर यानी अमिताभ-जया भी बेहद नाराज हुए थे। यह सीन करीब एक मिनट तक चला था।

मर्डर

फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच भर भरके बोल्ड सीन देखने को मिले थे। इसमें एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था वैसे, यह पूरी फिल्म ही अपने बोल्ड गानों और सीन्स की वजह से चर्चा में रही थी। इसमें एक मिनट लंबा किसिंग सीन था।

टशन

टशन साल 2008 में आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कहते हैं कि इस फिल्म के बाद ही करीना-सैफ एक-दूजे के करीब आए थे। यह किसिंग सीन 46 सेकेण्ड का था।

राजा हिंदुस्तानी

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म राजा हिंदुस्तानी ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन की चर्चा लंबे समय तक हुई थी। इस फिल्म में सितारों ने करीब 40 सेकेण्ड तक यह सीन दिया था।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Sep 27, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें