---विज्ञापन---

ये हैं India के टॉप Youtubers, कमाई इतनी की उड़ जाएगी नींद

Indian Youtubers : साल 2020 में कोरोना काल के दौरान हर कोई परेशान था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही एक ऐसा जरिया था, जिससे न सिर्फ लोगों ने करोड़ों रुपए कमाए बल्कि उन्हें अच्छी पहचान भी मिली। इसमें यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म रहा जिससे लोगो ने खूब कमाई की। भारत में भी कई ऐसे नए चेहरे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 15, 2023 17:14
Share :

Indian Youtubers : साल 2020 में कोरोना काल के दौरान हर कोई परेशान था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही एक ऐसा जरिया था, जिससे न सिर्फ लोगों ने करोड़ों रुपए कमाए बल्कि उन्हें अच्छी पहचान भी मिली। इसमें यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म रहा जिससे लोगो ने खूब कमाई की। भारत में भी कई ऐसे नए चेहरे उभरकर सामने आए जिन्हें पहले कोई नही जानता था। आइए जानते हैं ऐसे ही यूट्यूबर्स के बारे में।

Ajey Nagar

इस लिस्ट में नंबर एक पर कैरी मिनाती का नाम आता है जिनका असली नाम अजय नागर है। बता दें कैरी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले भारतीय यूट्यूबर हैं। कैरी मिनाती ने 2010 में अपना पहला यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जिसके आज 40 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: हिट फिल्में देने के बाद भी Jugal Hansraj ने क्यों बनाई थी एक्टिंग से दूरी

Ajju Bhai

यूट्यूबर्स में अगला नाम है टोटल गेमिंग जिसे अज्जू भाई गेमिंग के नाम से जाना जाता है। अज्जू ने इस यूट्यूब पेज को 2018 में स्टार्ट किया था। आज इस पर 35.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हैरानी की बात ये है कि इतने सब्सक्राइबर होने के बाद भी इस यूट्यूबर ने अपना चेहरा और अपना पूरा नाम आज तक नहीं बताया है।

---विज्ञापन---

Ashish Chanchlani

आशीष चंचलानी यूट्यूबर्स की लिस्ट मे तीसरे नंबर पर हैं। आशीष चंचलानी ने 2009 में अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था। उनके चैनल पर 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। आशीष अपनी वीडियों में कॉमेडी करते हैं।

Techno Gamerz

यूट्यूब लिस्ट में चौथे नंबर पर टेक्नो गेमर का नाम शामिल है। इनका पूरा नाम उज्जवल चौरसिया है। उज्जवल ने 2002 में टेक्नो गेमर की शुरुआत की थी, जिसके आज 35 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Round 2 Hell

पांचवे नंबर पर राउंड टू हेल का नाम है। राउंड टू हेल चैनल को तीन दोस्त जैन, वसीम और नाजिम ने साल 2015 में बनाया था। इसके 30.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Sandeep Maheshwari

इसी लिस्ट में संदीप महेश्वरी का नाम भी शामिल है। संदीप ने 2012 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था जिसके आज 27.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 15, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें