---विज्ञापन---

Lisa Ray: अपने फेमस म्यूजिक वीडियो ‘Aafreen’ को याद कर इमोशनल हुईं लीजा रे, लिखा- ‘अंदर ही अंदर रो पड़ती हूं’

Lisa Ray: मॉडल और एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa Ray) को कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती के दम पर उन्होंने काफी बड़ा मुकाम हासिल किया लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के चलते उन्हें इंडस्ट्री से ब्रेक लेना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग के दिन को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 10, 2023 17:12
Share :

Lisa Ray: मॉडल और एक्ट्रेस लीजा रे (Lisa Ray) को कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती के दम पर उन्होंने काफी बड़ा मुकाम हासिल किया लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के चलते उन्हें इंडस्ट्री से ब्रेक लेना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग के दिन को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आफरीन-आफरीन से मिला था फेम (Lisa Ray)

दरअसल आफरीन-आफरीन फेम एक्ट्रेस लीजा रे ने नुसरत फतेह अली खान का 90 के दशक का बेहद पॉपुलर सॉन्ग शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। बता दें कि इस गाने में लीजा रे ने लीड रोल प्ले किया था। लीजा रे ने अपने नोट में लिखा कि वो जब भी ये गाना सुनती हैं तो अंदर ही अंदर रो पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जिस गाने से उन्हे इतनी पहचान मिली उसे सुनते हुए वो बहुत ही असहज महसूस करती हैं।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर किया शेयर किया नोट

अभिनेत्री-मॉडल लीजा रे का कहना है कि हर बार जब उनका लोकप्रिय गीत ‘आफरीन आफरीन’ बजाया जाता है तो वह ‘अंदर ही अंदर’ रो पड़ती हैं और वह उस वीडियो का जश्न मनाने में असहज महसूस करती हैं जिससे उनकी पहचान मजबूत हुई थी।

16 साल की उम्र से कर रही हैं मॉडलिंग

बता दें कि नुसरत फतेह अली खान का भारत में पहला म्यूजिक वीडियो ‘आफरीन-आफरीन’ जब रिलीज हुआ तो इस गाने ने धमाल मचा दिया था। साथ ही इसमें नजर आने वाली एक्ट्रेस लीजा रे रातों-रात सबकी निगाह में बस गईं थी। इस गाने से उन्हें इतनी पॉपुलारिटी मिली जिसकी उम्मीद खुद एक्ट्रेस को नहीं थी। इसके बाद ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। लीजा रे ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में की थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की उसके बाद कई कमर्शियल एड में काम भी किया लेकिन असली पहचान उन्हें आफरीन-आफरीन गाने से ही मिली।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 10, 2023 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें