TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 का ये कंटेस्टेंट करना चाहता है 4 शादी, नेशनल टीवी पर खुला ‘डार्क सीक्रेट’

Laughter Chefs Season 2: 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर एक कंटेस्टेंट ने शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस शो में कोई है, जो 4 शादियां करने में दिलचस्पी रखता है।

Laughter Chefs Season 2 File Photo
Laughter Chefs Season 2: कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में मनोरंजन जगत के कई दिग्गजों को खाना पकाने के साथ-साथ कॉमेडी करते हुए देखा जा रहा है। ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि कंटेस्टेंट्स सिर्फ कुकिंग नहीं कर रहे, बल्कि दर्शकों को एंटरटेन भी कर रहे हैं। हल्के-फुल्के मजाक के साथ शो आगे बढ़ रहा है। सभी सेलेब्स को फैंस का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है। वहीं, अब इस शो में कुछ ऐसा होगा, जिसके बाद न सिर्फ सभी कंटेस्टेंट्स और शो के जज बल्कि फैंस भी चौंक जाएंगे।

'लाफ्टर शेफ्स 2' में कौन करना चाहता है 4 शादियां?

दरअसल, अब लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एक ऐसा कंटेस्टेंट्स है, जो एक नहीं बल्कि 4 शादियां करना चाहता है। अब ये कौन है जो 4 शादियों के सपने देख रहा है? ये नाम जानकर आपको भी हैरानी हो सकती है, क्योंकि जिस शख्स ने नेशनल टीवी पर 4 शादियां करने की ख्वाहिश रखी है, वो देखने में बड़ा ही मासूम लगता है। अब शक्ल भोली और इरादे कई शादियों के रखने वाले ये शख्स, कोई और नहीं बल्कि अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) हैं।

क्या सिंगल हैं अब्दु रोजिक

वीडियो में नजर आ रहा है कि भारती सिंह (Bharti Singh) जाकर अब्दु से पूछती हैं, 'अब्दु तुम प्यार करते हो? तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है?' इस पर अब्दु जवाब देते हैं, 'नहीं है।' फिर भारती उनसे पूछती हैं, 'इंडिया की गर्लफ्रेंड चाहिए?' अब्दु रोजिक इस पर तुरंत हां कह देते हैं। फिर भारती बोलती हैं, 'माइंड ब्लोइंग और नंबर 1 बीवी इंडिया की होती है और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) उनकी बात से सहमति जताते हैं। यह भी पढ़ें: OTT पर कब और कहां लगेगी ‘इमरजेंसी’? Kangana Ranaut ने किया रिवील

अब्दु रोजिक ने शादी को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

हालांकि, इसके बाद अब्दु रोजिक कुछ ऐसे कह देते हैं, जिसके बाद सभी चौंक जाते हैं। अब्दु कहते हैं, '1 इंडिया, 1 दुबई, 1 कजाकिस्तान और 1 लंदन।' यानी अब्दु को 1 नहीं बल्कि 4 बीवियां चाहिए, वो भी अलग-अलग देश से। अब्दु रोजिक की ये ख्वाहिश सुनने के बाद भारती सिंह उनसे वादा लेती हैं कि वो बस एक ही लड़की से शादी करेंगे। भारती कहती हैं, 'प्रॉमिस कर अब्दु बस एक ही लड़की की मांग भरेगा।' हालांकि, मजाक में कृष्णा अभिषेक कहते हैं- 'मांग एक ही की भरेगा, बाकी की मांगें पूरी करेगा।' ये सुनकर अब्दु भी खुश हो जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---