---विज्ञापन---

Laughter Chefs के ऑफ एयर होने से पहले ही इमोशनल हुए सितारे, जानें अचानक क्यों बंद हुआ शो?

Laughter Chefs Going to Off Air: कुकिंग लाफ्टर शो 'किचन शेफ्स' कम ही वक्त में बेहद पॉपुलर हो चुका है। अब ये शो बंद होने जा रहा है। इस दौरान शो की स्टार कास्ट काफी इमोशनल हो गई।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 29, 2024 14:18
Share :

Laughter Chefs Going to Off Air: कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह की मेजबानी में शुरू हुआ कुकिंग शो ‘‘लाफ्टर शेफ्स‘ ने पिछले कई दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। खाना पकाते हुए टीवी सेलेब्स ने अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीता। अब ये शो बंद होने जा रहा है। इस खबर से न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स को भी इमोशनल हैं।

शो का आखिरी एपिसोड शूट हुआ जिसमें निया शर्मा, जन्नत जुबैर, भारती सिंह और अली गोनी काफी इमोशनल नजर आए। वहीं भारती सिंह ने शो खत्म होने के बाद अपने सभी को-स्टार्स का धन्यवाद दिया। जाहिर है कि ‘किचन शेफ्स’ में पिछले कुछ वक्त से हादसे होते आ रहे थे। पहले रीम शेख खाना पकाते हुए घायल होने से बचीं। उसके बाद सुदेश लहरी और फिर राहुल वैद्य बाल-बाल बचे थे।

---विज्ञापन---

इमोशनल हुई स्टारकास्ट

फेमस कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह मिलकर होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान हरपाल सिंह की रेसिपी को शो में मौजूद सेलेब्स को बनाना होता था। खाना बनाने के साथ ही शो में काफी कॉमेडी और हंसी-मजाक होता है, जिससे दर्शक भी काफी एंटरटेन होते थे।

---विज्ञापन---

हालांकि अब ये शो टीवी पर नहीं दिखाई देगा क्योंकि ये शो अब ऑफएयर होने जा रहा है। आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान शो की स्टारकास्ट निया शर्मा, जन्नत जुबैर और अली गोनी ने अपनी जर्नी को याद किया और इमोशनल हो गए।

यह भी पढ़ें: Laughter Chef से पहले इस रियलिटी शो में भी हुए हादसे, कंटेस्टेंट्स को लगी थीं गंभीर चोटें

भारती सिंह ने कही ये बात

इस मौके पर भारती सिंह ने खुलासा किया कि पहले ‘लाफ्टर शेफ्स’ सिर्फ 16 एपिसोड के लिए फाइनल किया गया था। हालांकि फैंस ने इसे इतना प्यार दिया। उन्होंने शो की स्टारकास्ट को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आप लोगों के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आपको धन्यवाद।’ इसलिए शो 34 एपिसोड तक बढ़ गया।

बता दें कि शो जैसे ही ऑफ एयर हुआ तो स्पष्ट हो गया कि शो न सिर्फ हंसी मजाक के लिए फेमस हुआ बल्कि स्टार कास्ट और क्रू मेंबर के बीच यादगार यादें और आपस में कनेक्शन भी बना। आखिरी एपिसोड में सभी सेलेब्स ने अपनी डिश को सेफ हरपाल के सामने परोसा। इसके बाद उन्होंने जन्नत जुबैर को स्टार दिया। इसके साथ ही जन्नत टास्क की विनर बन गईं।

शेफ हरपाल भी हुए इमोशनल

शो के आखिरी एपिसोड को शूट करते वक्त शेफ हरपाल सिंह सोखी भी काफी इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए एक लाफ्टर थेरेपी रहा है। उन्होंने बताया कि जब इस शो का पहला एपिसोड शूट हो रहा था, उस दौरान वो डॉक्टर के साथ संपर्क में थे। दरअसल, उनकी बहन ICU में एडमिट थीं। ये याद करते ही शेफ फूट-फूट कर रोने लगे, जिसने अन्य प्रतियोगियों के दिलों को छू लिया। वहीं बाकी सेलेब्स भी काफी इमोशनल हो गए।

शो बंद होने की क्या है वजह?

गौरतलब है कि पहले माना जा रहा था कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ को अगले साल जनवरी तक टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की वजह से इस शो को बंद किया जा रहा है। बता दें कि इस शो में जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी, करण कुंद्रा, अली गोनी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा और अजुर्न बिजलानी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Sep 29, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें