Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘लाफ्टर शेफ्स’ के इस कंटेस्टेंट के घर आया नन्हा मेहमान, फैंस ने तस्वीर पर लुटाया प्यार

कलर्स के लाफ्टर कुकिंग शो के कंटेस्टेंट के घर नन्हा मेहमान आया है। जी हां, दर्शकों को सालों से हंसाते आ रहे इस कंटेस्टेंट के घर खुशियों ने दस्तक दी है। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट, चलिए आपको बताते हैं।

Laughter Chefs

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और लाफ्टर शेफ्स के कंटेस्टेंट सुदेश लहरी के घर खुशखबरी आई है। जी हां, सुदेश लहरी अब दादा बन गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की।

सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी

सुदेश लहरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक न्यू बॉर्न बेबी से बच्चे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी फैमिली में एक नए सदस्य ने दस्तक दी है।' इसके साथ ही उन्होंने #Grandson का हैशटैग भी जोड़ा। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आई, फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों की झड़ी लग गई।

‘आप तो अभी भी यंग लगते हैं’

सुदेश लहरी की उम्र 59 साल है, लेकिन उनकी फिटनेस और एक्टिवनेस को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो इतने बड़े हो चुके हैं कि दादा बन जाएं। यही वजह है कि फैंस उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं, 'सुदेश जी, आप तो अभी भी जवान दिखते हैं, आपको दादा बोलना अजीब लग रहा है।' वहीं, कुछ लोगों ने उनकी जवानी की तुलना बॉलीवुड एक्टर्स से भी कर दी।

टीवी सेलेब्स ने भी दी बधाई

सुदेश लहरी के दादा बनने की खबर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि टीवी जगत के सितारों के लिए भी हैरानी भरी थी। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने पुराने साथी को बधाई देते हुए लिखा, 'वाह गुरु, अब तो ग्रैंडपा लहरी कहकर बुलाना पड़ेगा।' वहीं कपिल शर्मा, भारती सिंह और कीकू शारदा, अली गोनी और निया शर्मा ने भी उन्हें इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।

लाफ्टर शेफ में एंटरटेन कर रहे सुदेश

सुदेश लहरी इन दिनों रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रहे हैं, जहां वो अक्सर मनारा चोपड़ा और उससे पहले निया शर्मा के साथ अपनी मस्तीभरी नोकझोंक और फ्लर्टिंग के लिए चर्चा में रहे थे। जैसे ही उनकी दादा बनने की खबर आई, कुछ फैंस ने मजाक में लिखा, 'क्या निया शर्मा को पता है कि आप दादा बन गए? अब तो उन्हें भी दादी कहना पड़ेगा!' सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई फनी कमेंट्स वायरल हो रहे हैं।

सुदेश लहरी का करियर

सुदेश लहरी ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो से की थी और वे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', 'कॉमेडी सर्कस' और 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को खूब हंसाते रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त पंचलाइन आज भी दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहती हैं। यह भी पढ़ें: काले कपड़ों में मलाइका अरोड़ा के वॉक पर आए भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---