---विज्ञापन---

Savi A Bloody Housewife का टीजर आउट, दिव्या खोसला की एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस

Entertainment Latest News Update: मनोरंजन जगत में आपका स्वागत है। हम आपको सिनेमा की दुनिया कीताजा खबरों से अपडेट रखेंगे। इस खबर में आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट खबरों की जानकारी तुरंत मिलेगी।

Edited By : Vijay | Updated: May 6, 2024 15:30
Share :
latest Bollywood News
latest Bollywood News

Entertainment Latest News Update: न्यूज 24 ऑनलाइन हिंदी वेबसाइट के एंटरटेनमेंट सेक्शन में आप अनन्या पांडेय और आदित्य राय कपूर के ब्रेकअप के बाद की खबर को जान सकते हैं। Taarak Mehta के ‘सोढ़ी’ के गायब होने से परिवार की क्या हालत हो गई है, इसपर भी हमने पूरी स्टोरी की है। सिने जगत के दो सेलेब्स के निधन का समाचार है। टाइटेनिक एक्टर बर्नाड हिल की आखिरी इच्छा पर एक खबर प्रकाशित की है। बने रहिए हमारे साथ लेटेस्ट खबरों के साथ।

Savi A Bloody Housewife का टीजर आउट

---विज्ञापन---

अभिनेत्री दिव्या खोसला और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म सावी- ब्लडी हाउसवाइफ #SaviABloodyHousewife का टीजर आउट हुआ है। फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाहाल में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिनय रमेश ने किया है। हर्षवर्धन राणे का भी अहम रोल है। टीजर के आउट होते ही फैंस ने दिव्या खोसला के अभिनय की तारीफ की है।

Samantha Ruth Prabhu की फेक तस्वीरें वायरल, 30 से ज्यादा एक्स यूजर्स पर लीगल एक्शन

दक्षिण भारत की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने तो सोना बाथ लेते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के बाद डिलीट कर ली, लेकिन इसके बाद वायरल हुई एक्ट्रेस की फेक तस्वीरों को देखते हुए उनकी टीम ने 30 से ज्यादा एक्स यूजर्स पर लीगल एक्शन लिया है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु फिल्हाल ब्रेक पर हैं, जल्द ही वह प्राइम वीडियो पर आने वाली वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में दिखेंगी।

अभिषेक बच्चन की Housefull 5 में वापसी

अभिनेता अक्षय कुमार की मशहूर कॉमेडी हाउसफुल सीरीज की पांचवे फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है। ताजा एंट्री अभिषेक बच्चन की हुई है, जिसे पिछली फिल्म में मेकर्स ने रिजक्ट कर दिया था। Sajid Nadiadwala ने इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है। हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन अहम किरदार में नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू हो जाएगी।

मनोज तिवारी की बेटी के भाजपा ज्वाइन करने पर अभिनेता ने कसा तंज

भाजपा नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी की पहली पत्नी की बेटी रीति तिवारी के भाजपा में शामिल होने पर अभिनेता ने तंज कसा है। अभिनेता केआरके ने कहा कि रीति केवल 22 साल की है। उसे बेस्ट अफ लक। ये परिवार वाद बिलकुल नहीं है! वो तो सिर्फ़ कांग्रेस में होता है!

इससे पहले केआरके ने IPL 2024 के विनर पर भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि-कौन जीतेगा कप? बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने बताया कि धोनी अब सरेंडर कर चुके हैं, लिहाजा सीएसके इस बार ट्राफी नहीं जीत पाएगा। उनके मुताबिक, इस बार कप जीतने के लिए शाहरुख की टीम केकेआर और राजस्थान रॉयल्स यानि आरआर प्रबल दावेदार हैं। विजेता इन दोनों टीमों के बीच से ही होगा।

HISTORY

Edited By

Vijay

First published on: May 06, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें