TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Smriti Irani के शो में दिखेंगे कौन से 6 नए चेहरे? Jiohotstar पर इस दिन होगा प्रीमियर

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इस बार नई पीढ़ी देखने को मिलेगी। इस नई पीढ़ी के साथ शो में 6 नए स्टार्स की एंट्री हुई है। इनके नाम भी रिवील हो गए हैं।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएंगे ये 6 नए एक्टर्स। (Photo Credit- Instagram)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी पर तुलसी की वापसी होने वाली है। स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29 जुलाई से रात 10:30 बजे से शुरू होने वाला है। साथ ही जियो हॉटस्टार पर भी ये शो स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, अब इस सीजन में कौन-से नए चेहरे और कौन-से पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे? ये तो पूरा देश जानना चाहता है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में पुरानी तुलसी और पुराने मिहिर के साथ ज्यादातर सभी पुराने स्टार्स वापसी करने वाले हैं। साथ ही इस बार शो में 6 नए चेहरे भी जुड़ते हुए दिखाई देंगे। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नई पीढ़ी आ रही है और इसमें कौन-से 6 एक्टर्स दिखाई देंगे? चलिए जानते हैं।

रोहित सुचांती

'भाग्य लक्ष्मी' में बाद रोहित सुचांती अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से सबका दिल जीतने आ रहे हैं। इस शो में वो अंगद के रोल में दिखाई देंगे। उनका किरदार काफी जरूरी होगा। रोहित सुचांती की पिछले शो से एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू सकती है।

अमन गांधी

रोहित सुचांती के साथ उनके भाई के किरदार में नजर आ चुके 'भाग्य लक्ष्मी' एक्टर अमन गांधी भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की स्टारकास्ट का हिस्सा हैं। वो इस शो में मम्मास बॉय का किरदार निभाने वाले हैं।

शगुन शर्मा

एक्ट्रेस शगुन शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की सबसे यंग फैमिली मेंबर के किरादर में नजर आने वाली हैं। उनके किरदार का नाम परी वीरानी होगा।

अंकित भाटिया

एक्टर अंकित भाटिया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में वरदान पटेल के रोल में नजर आएंगे। अंकित भाटिया भी पहले 'भाग्य लक्ष्मी' का हिस्सा थे। वो उस शो में विलेन बने थे, अब उस शो में उनका किरदार कैसा होगा? वो तो बाद में ही पता चलेगा।

तनिषा मेहता

एक्ट्रेस तनिषा मेहता की भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में एंट्री हो गई है। वो शो में वृंदा पटेल की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वो 'शुभ लाभ आपके घर में', 'लग जा गले', 'इक कुड़ी पंजाब दी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उनके म्यूजिक वीडियो भी आ चुके हैं। यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के सामने कुछ भी नहीं है अमर उपाध्‍याय की सैलरी, लीड एक्टर्स की फीस में है जमीन-आसमान का अंतर

प्राची सिंह

एक्ट्रेस प्राची सिंह जिन्हें आपने शो 'प्यार की राहें' में देखा होगा, वो अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन में आनंदी पटेल बनी नजर आएंगी।


Topics:

---विज्ञापन---