Golden Globes 2024: साल 2024 जैसे ही शुरू हुआ तो पहले इंटरनेशनल अवॉर्ड का आयोजन किया गया। आज यानी 8 जनवरी को अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज हुआ।
इस इवेंट में तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस बीच अब इस इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में काइली जेनर अपने बॉयफ्रेंड को किस करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Nominations लिस्ट
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 में बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं काइली जेनर
सोशल मीडिया पर गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में काइली जेनर अपने बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट को किस करती नजर आ रही है। वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही इस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
कौन हैं काइली जेनर और टिमोथी चालमेट?
काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की गिनती हॉलीवुड के बेस्ट और सीक्रेट कपल्स में होती है। काइली अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों को बहुत कम साथ में देखा जाता है।
पहली बार कब नजर आए काइली जेनर और टिमोथी चालमेट?
काइली जेनर और टिमोथी चालमेट को पहली बार एक साथ पेरिस में हुए एक फेस्टिवल में स्पॉट किया गया था। इस इवेंट में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए थे। हालांकि इन दिनों के रिश्ते की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं। बता दें कि इससे पहले काइली ट्राविस स्कॉट के साथ रिलेशन में थी। हालांकि दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली और ब्रेकअप कर लिया। बताते चलें कि इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। वहीं, अब काइली जेनर और टिमोथी गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 में शामिल होने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।