TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘3 बड़े बेटों की मां को…’, 50 करोड़ के मानहानि केस पर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता ने तोड़ी चुप्पी

Kumar Sanu Ex Wife Rita Bhattacharya: सिंगर कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का केस किया था. सिंगर ने ये कदम रीता के एक इंटरव्यू के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने कुमार सानू को खिलाफ बातें कही थीं. ऐसे में अब इस मानहानि के केस पर रीता ने अपना रिएक्शन दिया है.

मानहानि केस पर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता ने तोड़ी चुप्पी (File photo)

सिंगर कुमार सानू पिछले कुछ समय से अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं. सितंबर, 2025 में दिए एक इंटरव्यू में रीता ने कुमार सानू को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के समय उन्हें काफी प्रताड़ित किया था. यहां तक कि उन्होंने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी खुलकर बताया था, जिसके बाद सिंगर ने एक्स वाइफ के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोक दिया. ऐसे में अब कुमार सानू के इस मांगे गए हर्जाने पर रीता का जवाब सामने आया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, रीता भट्टाचार्य ने ई-टाइम्स से बात की, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे मानहानि केस पर खुलकर बात की है और कहा कि वो हैरान हैं कि सिंगर ने उनसे इतनी बड़ी रकम मांगी है. उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि सिंगर को ये सपने कैसे आ रहे हैं कि उनके (रीता) पास इतने सारे पैसे हैं. रीता ने आगे दुख जताते हुए कहा कि ये बहुत ही दुख की बात है और वो इससे काफी हैरान हैं कि वो इतने बड़े बेटों की मां के खिलाफ केस कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘अवतार 3’ ने रचा इतिहास, तीन दिन में की 3100 करोड़ की कमाई, नहीं थम रही ‘धुरंधर’ की भी रफ्तार

---विज्ञापन---

रीता ने एक्स हसबैंड कुमार सानू से नहीं की कई सालों से बात

रीता ने आगे कहा कि वह सिर्फ उन पर ही हमला कर रहे हैं किसी और पर नहीं. केस भी सिर्फ उन पर ही ठोक रहे हैं. बल्कि उन लोगों के खिलाफ नहीं कर रहे हैं, जो इस बातें कर रहे हैं और उकसा रहे हैं. कुमार सानू की एक्स वाइफ ने कहा कि उन्होंने पिछले कई सालों से एक्स पति से बात नहीं की है क्योंकि वो बात करने का मौका ही नहीं देते हैं. ना उनसे और ना ही बच्चों से कभी बात की. रीता ने बताया कि सिंगर ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है. रीता ने दावा किया कि उन्होंने उन्हें फोन करने की कोशिश की लेकिन सिंगर ने कभी उनके फोन नहीं उठाए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये इंडियन फिल्म, लिस्ट में ये 4 मूवीज भी शामिल

रीता का दावा- सेक्रेटरी से फोन करके की थी रिक्वेस्ट

इतना ही नहीं, रीता भट्टाचार्य ने आगे बताया था कि कुमार सानू ने एक्स वाइफ का नंबर ब्लॉक कर रखा है. ऐसे में उन्होंने उनके सेक्रेटरी को फोन किया और ये सब रोकने के लिए अनुरोध किया था और कहा था कि ये सब बहुत बड़ी बेइज्जती है. रीता का दावा है कि उनके बेटे की शादी हो रही थी और ससुराल वाले सवाल पूछ रहे थे. कुमार सानू की एक्स वाइफ ने उनसे कई बार रिक्वेस्ट करने का दावा किया साथ ही फोन कॉल्स, मैसेज और रिकॉर्डिंग्स की भी बात कही.

यह भी पढ़ें: सोनी लिव की सबसे पॉपुलर फिल्में, 8 से कम नहीं किसी की भी IMDb रेटिंग

रीता भट्टाचार्य को जवाब देना नहीं लगता गलत

रीता भट्टाचार्य 31 साल के बाद 63 की उम्र में फिर से कोर्ट के चक्कर लगाएंगी. वह पहली बार कोर्ट तलाक के सिलसिले में पहुंची थीं. उस समय उनके पेट में जान कुमार सानू थे. उन्होंने कोर्ट के चक्कर काटने को लेकर कहा कि ये काफी अपमानजनक है. उनका कहना है कि अब उनके बच्चे, बच्चे नहीं रहे. वो बड़े हो चुके हैं. रीता का बड़ा बेटा 37 साल, दूसरा 34 का और तीसरा 31 साल का है. ऐसे में रीता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को जवाब देना उनका कोई गुनाह है. कुमार सानू की एक्स वाइफ का मानना है कि उन्होंने जवाब देकर कोई गलत नहीं की.

रीता बोलीं- हाथ जोड़कर विनती करूंगी

रीता भट्टाचार्य ने आगे कुमार सानू के लिए कहा कि वह उन्हें अब कोर्ट में देखेंगी और उनसे हाथ जोड़कर विनती करेंगी कि बस उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करना चाहिए. वह उनके तीन बच्चों के पिता बनें. रीता ने इमोशनल होते हुए कहा कि अगर प्यार नहीं कर सकते हैं तो कम से कम परेशान ना करें और आगे भी तंग ना करें.

गौरतलब है कि रीता भट्टाचार्य और कुमार सानू का तलाक 2001 में बॉम्बे हाई कोर्ट में हुआ था. इस फाइल की गई याचिका को लेकर बताया जाता है कि इसमें इनके बीच समझौता किया गया है कि दोनों पार्टी फ्यूचर में एक-दूसरे पर कोई आरोप नहीं लगाएगी. ऐसे में करीब 24 साल के बाद सिंगर की एक्स वाइफ ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में कुमार सानू पर ढेरों आरोप लगाए थे.


Topics:

---विज्ञापन---