TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

इस बॉलीवुड एक्टर ने Elvish Yadav को बताया ‘झंडू बाम’, कहा – लुक्खों के शो में…

Elvish Yadav: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) जितने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शो के इतिहास के सिस्टम को ही पलट कर रखा दिया। एल्विश यादव से पहले आज तक शो में कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स विजेता नहीं बना। ऐसे में […]

Elvish Yadav
Elvish Yadav: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) जितने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शो के इतिहास के सिस्टम को ही पलट कर रखा दिया। एल्विश यादव से पहले आज तक शो में कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स विजेता नहीं बना। ऐसे में उनके फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनको लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक बॉलीवुड एक्टर का भी एल्विश यादव पर रिएक्शन आया है, जिन्होंने एल्विश को 'झंडू बाम' बताया और साथ ही सलमान खान के शो का 'लुक्खों का शो' बाताय। एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। ये बॉलीवुड स्टार कोई और नहीं बल्कि खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) हैं, जो अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं। [caption id="attachment_310433" align="alignnone" ] KRK reacts on Elvish Yadav[/caption] यह भी पढ़ें: Sunny Deol ने एक्सेप्ट की Pakistan की चुनौती, सरहद पार एक बार फिर मचेगा Gadar 3; वसूलेंगे इतना पैसा Elvish Yadav को बताया 'झंडू बाम' हाल में उन्होंने एल्विश को लेकर एख ट्वीट किया था, जो तेजी से वायरल हो रहा है। KRK ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मुझे पता चला कि कोई झंडू बाम एल्विश यादव भी एक यूट्यूबर है और उसने लुक्खों का शो ओटीटी बिग बॉस जीता है। फिर मैंने उसका वीडियो देखा, जहां वो सभी महिलाओं को गाली दे रहा है। अब मैं जल्दी ही इसकी रेल बनाने वाला हूं'। [caption id="attachment_310443" align="alignnone" ] Elvish Yadav Fans Replied KRK[/caption]

KRK के ट्वीट पर आ रहे एल्विश के फैंस के रिएक्शन 

वहीं KRK के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद एल्विश के फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर्स मे लिखा '@ElvishYadav भाई..इसका सिस्टम्म हैंग करदो'। एक और यूजर लिखता है 'कहीं Elvish आपके system की रेल ना बना दे कहीं'। एक और यूजर लिखता है 'आप भी इस लुक्खे शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और सुना है इसी शोके कारण आपकी दाल रोटी चल रही है'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.