Bhediya से सामने आया कृति सेनन का लुक, इस दिन आ रहा है ट्रेलर
Bhediya Box Office Collection Day 13: भेड़िया की कमाई में नहीं आ रहा उछाल, इतना है टोटल बिजनेस
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya Teaser) का टीजर तो पहले ही जारी कर दिया गया था।
अब इस फिल्म से कृति सेनन का लुक भी सामने आ गया है। इस पोस्टर में कृति का लुक हर बार से काफी यूनीक दिख रहा है। एक्ट्रेस ने हाथ में गन के आकार का इंजेक्शन पकड़ रखा है।
अभी पढ़ें – Shama Sikander ने पीली शिफॉन साड़ी पहन ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया सिज्जलिंग डांस, फिर वायरल हो रहा वीडियो
इस फिल्म को लेकर फैंस का बज्ज कबसे हाई है। 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर मेकर्स जितने उत्साहित हैं, वहीं फैंस भी उतने ही बेताब हैं। कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डॉक्टर अनिका से मिलिए! भेड़िया की डॉक्टर! इंसान अपने रिस्क पर आएं" इसके अलावा उन्होंने ये भी अनाउंस की भेड़िया का ट्रेलर कल यानी बुधवार को रिलीज होने जा रहा है।
इससे पहले मेकर्स ने भेड़िया का टीजर जारी किया था, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी। टीजर निर्देशक अमर कौशिक की क्रिएचर-कॉमेडी की दुनिया में एक झलक देती है। एक धमाकेदार रैप की धुन पर सेट, एक मिनट का टीज़र काफी भयावह भी दिख रहा है और दिलचस्प भी। टीजर की शुरुआत एक अंधेरी काली रात से होती है। इसके बाद जंगल के बीचो-बीच स्थित एक घर की झलक देखने को मिलती है और इसके बाद नजर आता है ‘भेड़िया’।
अभी पढ़ें – Vaishali Takkar Case Update: इसी 20 अक्टूबर को होने वाली थी एक्ट्रेस की शादी, राहुल ने दी थी ये धमकी
वीडियो में एक आदमी को जंगल में एक भेड़िये द्वारा पीछा करते हुए देखा जा सकता है, जबकि लोगों का एक समूह प्रार्थना कर रहा है तभी वहां मौजूद आग एक भेड़िये का रूप लेती है और अंत में, एक भेड़िया दरवाजे को तोड़कर निकलता है और स्क्रीन पर भेड़िया लिखा हुआ नजर आता है।
टीजर को वरुण धवन के इंडस्ट्री में 10 साल पूरा करने के मौके पर जारी किया गया था।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.