छोटे कद के फैन के लिए Kriti Sanon ने दिखाई दरियादिली, नीचे बैठकर ली फोटो
मुंबई: बीती रात निर्माता मुराद खेतानी ने अपने जन्मदिन पर एक पार्टी थ्रो की, जहां बॉलीवुड के सितारों को शिरकत करते देखा गया। मुंबई के एक रेस्तरां में आयोजित किए गए इस बर्थडे पार्टी में सलमान खान, कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, रवीना टंडन, मुकेश छाबड़ा, अनीस बज्मी, सई मांजरेकर जैसे सेलेब्स को स्पॉट किया गया।
अभी पढ़ें – सोहेल खान संग डिवोर्स पर सीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे महिलाएं ज्यादा’..
इस मौके पर, बॉलीवुड के भाईजान ने नीले रंग की डेनिम और जूतों के साथ एक ग्रे फुल-स्लीव टी-शर्ट को चूज किया। जबकि कृति (Kriti Sanon) ने पीले रंग की शिमरी बॉडीकॉन मिनी ड्रेस को चुना। इस आउटफिट में कृति काफी खूबसूरत लग रही थीं।
हालांकि, पार्टी से बाहर निकलने के बाद उन्हें उनके एक फैन ने रोक लिया और सेल्फी की डिमांड करने लगा। वीडियो (Kriti Sanon Video) में देखा जा सकता है कि छोटे कद का ये शख्स अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है, जब पैप्स उसे भगाने लग जाते हैं।
इस दौरान कृति पैप्स को टोकते हुए कहती हैं कि, 'ए ऐसे मत बोलो यार'। इसके बाद वो खुद मोबाइल फोन लेकर नीचे झुकती नजर आती हैं और शख्स के साथ सेल्फी लेती हैं। हालांकि, कृति झुकते हुए अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी असहज भी हो जाती हैं मगर फिर वो अपने फैन का मन रखने के लिए ऐसा करती हैं। पैपराजी वीरल भयानी ने वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है, जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद नेटिजेंस भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अभी पढ़ें – Virat Kohli ने साझा की अपनी ‘दुनिया’ की तस्वीर, अनुष्का बोलीं, ‘ये तो मेरे जैसी दिखती है’
मुराद खेतानी ने कार्तिक की 'भूल भुलैया 2', शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह', 'नोटबुक', अर्जुन कपूर की 'मुबारकां' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'एनिमल' का भी समर्थन किया है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.