---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जब पत्थर पड़ने के बाद भी एक-दूजे को Kiss करते रहे Ranveer-Deepika, Bhansali के भी उड़ गए थे होश

Koffee With Karan Season 8: यह बात तो सभी जानते हैं कि रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला के सेट पर शुरू हुई थी। लेकिन दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अन्य किस्सों का भी खुलासा किया है।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 26, 2023 10:33
Ranveer Deepika
image credit: social media

Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के शो कॉफी विद करण ने अपना पहला एपिसोड रिलीज कर दिया। इस शो में पहले कपल रणवीर और दीपिका बने। इस चर्चित जोड़ी को 11 साल हो चुके हैं। दोनों ने पहली बार किसी शो में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। यह बात तो सभी जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला के सेट पर शुरू हुई थी। लेकिन अब दोनों ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के बनने के दौरान वह दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 4.64 करोड़ की Lamborghini को लेकर ट्रोल हुईं Shraddha Kapoor! ट्रोलर्स बोले – ईंधन पीती है और CO2 उगलती…

 

---विज्ञापन---

पहली नजर में हुआ इश्क

शो में रणवीर ने बताया कि दीपिका से मिलने से पहले वह लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और कुछ समय तक सिंगल भी थे। इस जोड़ी की मुलाकात तब हुई जब दीपिका को राम-लीला में कास्ट किया गया था। रणवीर ने बताया कि वह दीपिका पर पहली नजर में ही फिदा हो गए थे। संजय लीला भंसाली के घर जब दीपिका सफेद चिकनकारी का कुर्ता पहने पहुंचीं। भंसाली का घर समुद्र के किनारे स्थित है, तो दीपिका ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उनके बाल उड़ रहे थे। वह उनको देखते ही उनपर फिदा हो गए थे। दोनों ने फिल्म की कहानी पढ़ी और साथ में लंच किया।

2015 में की थी सगाई

रणवीर ने बताया कि उनको छह महीने के अंदर ही पता चल गया था कि हां दीपिका ही वही लड़की हैं, जिनके साथ वह अपना आगे का समय बिताना चाहते हैं। दोनों ने 2012 में डेट करना शुरू किया और 2015 में सगाई कर ली, लेकिन तीन साल तक सगाई को सबसे छिपाकर रखा था। दोनों राम-लीला के सेट पर एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि वह अपना सारा समय एक दूसरे के साथ बिताते थे। इस बात की भनक कहीं ने कहीं संजय लीला भंसाली को भी लग गई थी। राम-लीला में दोनों का एक किसिंग सीन भी है। इसको लेकर भी दोनों ने बात की।

करते रहे थे किस

दरअसल इस सीन की शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट के मुताबिक दोनों को एक दूसरे को किस करना था और सीन के मुताबिक खिड़की से आई एक ईंट से दोनों को डिस्टर्ब होना था, लेकिन दोनों किसिंग सीन में इतना खो गए थे कि डायरेक्टर ने जैसे ही ग्रीन सिग्नल दिया दोनों किस करते हुए इस कदर खो गए कि ईंट से कांच टूटने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे। ये देख खुद भंसाली भी सन्न रह गए थे, लेकिन उनको ये कंफर्म हो गया था कि बात अब काफी आगे बढ़ चुकी है। इस किस्से का जिक्र खुद भंसाली ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 26, 2023 10:27 AM
संबंधित खबरें