---विज्ञापन---

Koffee with Karan: बेटी सुहाना को यह सलाह देना चाहती हैं गौरी खान, करण के शो में किया खुलासा

Koffee with Karan Promo: बी टाउन का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) आजकल लाइमलाइट में छाया हुआ है। करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो में हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan), संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और चंकी […]

Edited By : Richa Chandan | Updated: Sep 20, 2022 11:17
Share :

Koffee with Karan Promo: बी टाउन का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) आजकल लाइमलाइट में छाया हुआ है। करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो में हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan), संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे पहुंची।

अभी पढ़ें Bhojpuri Actress MMS: अक्षरा सिंह से पहले इन एक्ट्रेसेस के एमएमएस हो चुके हैं वायरल, ये नाम हैं शामिल

---विज्ञापन---

‘सुहाना खान को ये सलाह देंगी’

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, ‘करण जौहर गौरी खान से पूछते हैं कि वो सुहाना खान (Suhana Khan) को क्या डेटिंग एडवाइस देना चाहती हैं? इस पर गौरी खान जवाब देती हैं कि, वो चाहती हैं कि सुहाना खान एक साथ कभी भी 2 लड़कों को डेट ना करें।’ आपको बता दें कि सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही लाइम लाइट में छाई हुई हैं। सुहाना फिल्म ‘आर्चीज’ से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।

 

इस एक्टर संग काम करना चाहती हैं महीप कपूर

बॉलीवुड स्टार संजय कपूर की वाइफ से जब करण जौहर ने पूछा कि उनकी जोड़ी किस एक्टर संग अच्छी लगेगी तो इस पर उन्होंने अपने पति का नाम ना लेते हुए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम लिया। महीप का यह जवाब सुन करण उनकी टांग खींचते नजर आए। उन्होंने कहा वाकई काफी हिम्मत चाहिए यह जवाब देने के लिए।

 

इस दिन आएगा एपिसोड

आपको बता दें कि स्टार वाइफ्स का यह एनर्जी से भरा एपिसोड कमिंग थर्सडे को ऑन एयर होगा। महज कुछ देर पहले शेयर किया गया यह शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस प्रोमो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

अभी पढ़ें Uunchai New Poster: अमिताभ बच्चन ने साझा किया नया पोस्टर, तीन दोस्तों की कहानी पर है आधारित

 

ये सितारें कर चुके हैं शिरकत

बताते चलें कि ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 7th Season) का यह 7 वां सीजन है। शो में बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) जैसे सितारें शामिल हो चुके हैं।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Richa Chandan

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 19, 2022 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें