TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Kartik के लिए Sara की शायरी और अनन्या ने कबूला रिश्ता! Koffee With Karan में खुला ‘सारा’ राज

Koffee With Karan 8: सारा और शुभमन पर बात हुई साथ ही कार्तिक आर्यन संग सारा के रिश्ते की भी चर्चा की गई। इसके अलावा करण जौहर ने अनन्या पांडे से उनके रिलेशनशिप पर भी सवाल किया।

image credit: social media
Koffee With Karan 8: करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 8) के तीसरे एपिसोड में एंट्री हुई है अनन्या पांडे और सारा अली खान की। दोनों ने अपनी जिंदगी के अहम राज का खुलासा किया है। इस दौरान करण जौहर के साथ दोनों ने जमकर मस्ती भी की है। इस दौरान करण जौहर ने अनन्या पांडे के लव रिलेशन पर बात की। सारा और शुभमन पर बात हुई साथ ही कार्तिक आर्यन संग सारा के रिश्ते की भी चर्चा की गई। तो चलिए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं। सारा की शानदार शायरी शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान सारा को करण ने इंस्टेंट शायरी का चैलेंज दिया। इसपर पहले तो सारा ने जाहन्वी कपूर का नाम लिया इसके बाद उन्होंने कहा, जाहन्वी कपूर इज सो सेक्सी, वेदर शी वियर ए ड्रेस और मैक्सी। यू विल सी हर इन अ प्राइवेट जेट, नॉट इन टैक्सी। इसके बाद करण जौहर ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया। इसके जवाब में सारा ने कहा, कार्तिक आर्यन हेज लॉन्ग हेयर, कार्तिक आर्यन इस ऑलवेज कूल, बिकज ही डजन्ट केयर, ही विल गिव यू फूड टू शेयर। यह भी पढ़ें: अपना ही काम देखकर शर्मिंदा हुईं Samantha Ruth Prabhu, क्या इंडस्ट्री से लेंगी ब्रेक? सारा और शुभमन का रिश्ता क्या कहलाता है इसके बाद बारी आई सारा और शुभमन के रिश्ते पर करने की। इस दौरान सारा अली ने यह साफ कर दिया कि वह शुभनम को डेट नहीं कर रही हैं। सारा ने कहा कि यह सिर्फ गलत आइडेंटिटी की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि शुभमन से उनकी मुलाकात जरूर हुई है, लेकिन वह उनके साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। सारा ने कहा, 'सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा हुआ है।' https://www.instagram.com/reel/CzX48WgIx_z/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8e2e39b8-8b9a-4aec-9203-23ff502bd9c1 अनन्या ने कबूला अपना रिश्ता! इसके अलावा करण जौहर ने अनन्या पांडे से उनके रिलेशनशिप पर भी सवाल किया। करण ने अनन्या से पूछा कि क्या वह अनन्या को डेट कर रही हैं। हालांकि पहले तो अनन्या ने इस सवाल से बचने की कोशिश की, लेकिन बाद में उनको जवाब देना पड़ा। करण ने अनन्या से पूछा, 'अपने रिश्तों को नकारना, क्या ये लास्ट सीजन जैसा नहीं है?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि ये लास्ट सीजन है, मुझे लगता है कि यह हमेशा के लिए है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि आपको अपने रिश्तों को नकार देना चाहिए या उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए। आपको बस वही करना चाहिए जो आपके लिए काम करता है और मुझे लगता है कि कुछ चीजें प्राइवेट और स्पेशल होती हैं और उन्हें उसी तरह रखा जाना चाहिए।' यह भी पढ़ें: भारत की नागरिकता लेकर आखिर क्‍यों बिहार में CM चुनाव लड़ना चाहती हैं ये अमेरिकी सिंगर दोस्त हैं आदित्य और अनन्या इसके बाद करण ने पूछा 'तो क्या आप आदित्य रॉय कपूर के साथ फ्रेंड जोन में हैं या कुछ और है?' जवाब में अनन्या ने कहा, 'दोस्त नहीं... हम दोस्त हैं...' अनन्या ने सवाल से बचने की कोशिश करते हुए कहा, लेकिन करण ने चुटकी लेते हुए कहा, 'प्यार दोस्ती है।' अनन्या ने फिर कहा, 'सबसे अच्छे दोस्त, हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.