---विज्ञापन---

‘मैं रोड़ पे आ गया हूं…’ Karan Johar के पिता ने संजय दत्त से ऐसा क्यों कहा था?

Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो चर्चा का विषय बना हुआ है। दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है और सेलेब्स भी इसमें जमकर तड़का लगा रहे हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 27, 2023 17:35
Share :
Koffee With Karan 8
instagram

Koffee With Karan 8: इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो चर्चा का विषय बना हुआ है। दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है और सेलेब्स भी इस शो में जमकर तड़का लगा रहे हैं।

वहीं, अब शो के छठे एपिसोड में कॉफी विद करण के काउच पर काजोल और रानी मुखर्जी जबरदस्त धमाका करने वाली है। शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें मेजबान करण जौहर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के दिलचस्प किस्सों को याद करते नजर आए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट ने दूध और अखबार बेचकर किया परिवार को सपोर्ट, अब इतनी संपत्ति के हैं मालिक

शो का नया प्रोमो वीडियो

दरअसल, हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस बार करण जौहर इस बार शो में काजोल और रानी मुखर्जी का वेलकम कर रहे हैं। इस दौरान करण ने जो कहानियां सुनाईं उनमें से एक में यश जौहर और संजय दत्त भी शामिल थे।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

‘मैं रोड़ पे आ गया हूं…’ Karan Johar के पिता ने संजय दत्त से ऐसा क्यों कहा था?

करण ने बताया कि जब वे मेहबूब स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो यश स्टूडियो के बाहर सड़क पर बात कर रहे थे और तभी संजय दत्त ने उनके पास आकर पूछा कि यश जी, आप यहां क्या कर रहे हैं? (यश अंकल, आप यहां क्या कर रहे हैं?)। यश ने उन्हें एक मजेदार जवाब दिया और कहा कि मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं (मैं अब सड़कों पर हूं क्योंकि मेरे बेटे ने अपनी फिल्में बनाना शुरू कर दिया है)।

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’

बता दें कि कथित बजट 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बेहद शानदार कलेक्शन किया था, जिसे देखकर खुद यश भी हैरान रह गए। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। 1990 के दशक में हम आपके हैं कौन.. के बाद वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म थी और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। करण की निर्देशित पहली फिल्म 1998 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई।

करण जौहर को इस शो पर एक्सपोज करने आई हैं- रानी

वहीं, अगर प्रोमो वीडियो की बात करें तो उसमें देखा जा सकता है कि रानी कहती हैं कि वह करण जौहर को इस शो पर एक्सपोज करने आई हैं। ये सुनते ही करण जौहर हैरान रह जाते हैं और काजोल उनके मजे लेते हुए कहती हैं कि मुझे अभी से शो पसंद आ रहा है। फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 27, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें