---विज्ञापन---

जब My Name Is Khan के सेट से करण जौहर ने Varun-Sidharth को दिखाया था बाहर का रास्ता, KWK 8 में खुला राज

Koffee With Karan 8: हाल में 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में वरण धवन (Karan Johar) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से जुड़ा एक बड़ा राज खुला है, जिनसे उनके फैंस को हैरान कर दिया। ये राज करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'माय नेम इज खान' से जुड़ा है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 23, 2023 11:02
Share :
Koffee With Karan 8
Koffee With Karan 8 (Image Credit - Instagram)

Koffee With Karan 8: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) के लेटेस्ट एपिसोड में वरण धवन (Karan Johar) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पहुंचे। जहां उनसे जुड़े कई राज खुले। उन्हीं में से एक राज ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है, जो खुद करण जौहर ने खोला। बेहद ही कम लोग ये जानते हैं कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन, करण की हिट फिल्म ‘माई नेम इज खान’ (My Name Is Khan) में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

शो के लेटेस्ट एपिसोड (Koffee With Karan 8) में बताया कि दोनों उनके मुख्य सहायक के तौर पर काम किया करते थे और वो अक्सर इन दोनों पर नजर रखा करते थे, क्योंकि इन ध्यान काम में नहीं रहता था। करण जौहर ने शो के दौरान बतााया, ‘जब ये दोनों मेरे साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते थे तब मुझे लगता था कि इन दोनों को घर भेज दिया चाहिए, क्योंकि इनका ध्यान काम में नहीं रहता’।

---विज्ञापन---

‘काम पर ध्यान नहीं देते थे दोनों’

करण ने उन दिनों को याद करते हुए बताया, ‘फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही थी और वहां वरुण-सिद्धार्थ कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट संभाल रहे थे, लेकिन दोनों का ध्यान काम पर नहीं रहता था। काम के दौरान वरुण एक इंडियन लड़की के साथ और सिद्धार्थ एक विदेशी लड़की के साथ मेकआउट करने में लगे थे, जिसके बाद फिल्म के डायेरक्टर करण मल्होत्रा मेरे पास आते हैं कहते है क्या हम दो लोगों को घर भेज सकते हैं? क्योंकि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट का ध्यान भटका रहे हैं’।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के घर में होगी ORRY की धांसू एंट्री! खास होने वाला है Salman Khan के ‘वीकेंड का वार’

Shah Rukh Khan के साथ क्लिक करवाते थे फोटो

साथ ही करण यह भी खुलासा करते हैं कि ‘माय नेम इज खान’ के सेट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती थी और वरुण एक कोने में SRK के फोटो क्लिक करा रहे होते थे। निर्देशक ने यह भी खुलासा किया, सिद्धार्थ पहले इस फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई। इसलिए उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का फैसला किया’।

अगर दोनों स्टार्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण धवन को आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं, सिद्धार्थ जल्द ‘योद्धा’ (Yodha) में नजर आने वाले हैं, जो अगले साल 2024 में रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 23, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें