Kiara Sidharth Reception: सिड-कियारा ने फैमिली के साथ ‘बुर्ज खलीफा’ पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Kiara Sidharth Reception
Kiara Sidharth Reception: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
7 फरवरी को कपल ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की और एक-दूसरे के हो गए। इसके बाद से ही सिड-कियारा सोशल मीडिया पर छाए हुए है और कपल की शादी के फोटोज और वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रखा है।
रिसेप्शन का वीडियो वायरल
शादी के कपल ने दिल्ली में अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था और उसके बाद मुंबई में सिड-कियारा की शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसके फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुंबई में हुए सिड-कियारा के रिसेप्शन का एक और वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सिड-कियारा अपनी फैमिली के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए - Sidharth-Kiara Wedding: राम चरण ने ‘आरसी 15’ की टीम के साथ कियारा को दिया स्पेशल सरप्राइज, देखें वीडियो
'बुर्ज खलीफा' पर फैमिली के साथ थिरके सिड-कियारा
बीते रविवार को मुंबई में सिड-कियारा की शादी का रिसेप्शन था, जिसमें कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। साथ ही कपल के रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की और सिड-कियारा को शादी की बधाई दी। बी-टाउन के कई सितारों के साथ सिड-कियारा के रिसेप्शन में दोस्तों और फैमिली भी कपल को बधाई देने पहुंचे थे।
और पढ़िए - Hina Khan Latest Photo: व्हाइट बिकनी टॉप में हिना खान ने कराए हुस्न के दीदार, फैंस के साथ समंदर भी मचल उठा
साथ ही रिसेप्शन में सिड-कियारा अपनी फैमिली के साथ 'बुर्ज खलीफा' गाने पर झूमते नजर आए। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कियारा के पिता, भाई और सिद्धार्थ के भाई भी डांस कर कर रहे हैं। बतातें चलें कि इस वीडियो को एक फैन पेज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
फोटोज इंटरनेट पर हो रही वायरल
अपने रिसेप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बहुत ही सुंदर लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक आउटफिट पहना था। इस लुक में सिड काफी डैशिंग लग रहे थे और कियारा आडवाणी भी बला की खूबसूरत लग रही थीं। अब कपल की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.