TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

बर्थडे केक पर ‘सिद्धार्थ’ नहीं बल्कि लिखा ये नाम, कियारा आडवाणी ने शेयर की सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन की खूबसूरत तस्वीरें

Sidharth Malhotra Birthday Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन था, जिसकी खुशी में उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की खूबसूरत फोटोज शेयर की. दिलचस्प बात यह थी, कि केक पर सिद्धार्थ का नहीं बल्कि किसी और का नाम लिखा था.

Kiara Advani Instagram post Sidharth Malhotra

Sidharth Malhotra Birthday Celebration: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज यानी 16 जनवरी को जन्मदिन है. इस खुशी में उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने खूबसूरत पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट में सिद्धार्थ का केक काफी सुर्खियां बटोर रहा, क्योंकि उसमें बर्थडे बॉय सिद्धार्थ का नहीं बल्कि उनकी बेटी का नाम लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ की संपत्ति पर जंग जारी; सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने होंगे संजय कपूर से तलाक के पेपर

---विज्ञापन---

सिद्धार्थ का बर्थडे केक

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए अपना 41वां जन्मदिन काफी खास था, क्योंकि पिछले साल 2025 में वे पिता बने. इस खुशी के मौक पर सिद्धार्थ ने केक काटा. लेकिन उस केक पर सिद्धार्थ का नाम नहीं लिखा था. केक पर 'सरायाह के पापा' लिखा हुआ था. साथ ही नीचे वाली स्लाइस पर 'Daddy Cool' भी लिखा हुआ था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ये जगह है शाहिद कपूर का Peace Place, अपने घर से ज्यादा यहां मिलता है सुकून

कियारा ने किया वीडियो शेयर

कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना एक खास वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में कियारा अपने पति के लिए बर्थडे सॉन्ग 'बार बार दिन ये आए' वाला गाना गा रही हैं. इस वीडियो में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं.

कियारा का इंस्टाग्राम पोस्ट

कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. कैप्शन में लिखती हैं कि "यह सरायाह के फेवरेट इंसान हैं. अंदर और बाहर दोनों से बहुत खूबसूरत भी हैं. आज भी तुम पर क्रश होता है और हमारी छोटी सी बच्ची को भी. हैप्पी बर्थडे हस्बैंड."

यह भी पढ़ें: इन 2 सुपरस्टार्स ने चार्ज किए मात्र 1 रुपए की फीस, करोड़ों ठुकराकर की ये फिल्में


Topics:

---विज्ञापन---