TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले…’, निक्की मर्डर केस पर फूटा Khushboo Patani का गुस्सा

Nikki Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने निक्की मर्डर केस पर अपना रिएक्शन दिया है। खुशबू ने गुस्से से भरा एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

Khushboo Patani का फूटा गुस्सा। image credit- instagram

Nikki Murder Case: ऐसा लगता है कि इस देश में जघन्य अपराध होते रहेंगे और कोई ना कोई बहन-बेटी इसका शिकार होती रहेगी। ग्रेटर नोएडा के गांव सिरसा में विवाहिता निक्की की उसके पति विपिन ने जलाकर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का भी इस घटना पर गुस्सा फूटा है। खुशबू पाटनी ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।

खुशबू ने शेयर किया पोस्ट

खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में खुशबू ने तमतमाते हुए लिखा है कि मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए? निक्की ने कभी सोचा नहीं होगा कि वो ऐसे इस दुनिया से जाएगी। ये है हमारी इज्जत और हमारी बेटियां, धिक्कार है मां-बाप पर जो दहेज देते हैं या लेते हैं।

---विज्ञापन---

क्या बोली खुशबू पाटनी?

खुशबू ने लिखा कि कानूनी जुर्म होने के बावजूद यहां आज भी चल रहा है। समझ जाओ या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे? हर तरफ शैतान और उनके लीडर हैं और सिर्फ औरत के चरित्र पर टिप्पणियां देते हैं, लेकिन आज वो गायब हैं। हैवान एक पल सोचते नहीं पीड़ा, हैवान हर हद पार करेगा ये आपके और मेरे बीच हैं, जो हर लड़की को अपशब्द बोलते हैं और अपने ही घर की औरतों को हैं। उम्मीद करती हूं कि प्रशासन कुछ नया करेगा। जागो भारत जागो।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किया रिएक्ट

वहीं, अगर खुशबू के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने दो फोटोज शेयर की है, जिसमें एक फोटो में आग नजर आ रही है और दूसरे फोटो में निक्की अपने पति संग। अब खुशबू के पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कभी-कभी माता-पिता के कारण से बच्चों को भुगतान पड़ता है। दूसरे यूजर ने कहा कि न्याय चाहिए। तीसरे ने कहा कि पुलिस कब जागेगी? इस तरह लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें- कनाडा से दुबई क्यों शिफ्ट हुए Karan Aujla? सिंगर बोले- वहां जो ज्यादा दिख…


Topics:

---विज्ञापन---