TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

35 लाख का सोना, 3 करोड़ की कार, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल यादव, कभी दूध बेचकर करते थे गुजारा

Khesari Lal Yadav Net worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने बीते दिन ही बिहार चुनाव 2025 के लिए नामांकन दाखिल किया है. वह छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे.

खेसारी लाल यादव. (Photo- Khesari lal Yadav/ Insta)

Khesari Lal Yadav Property And Net worth: बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारे में माहौल काफी गरमाया हुआ है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के नाम को लेकर चर्चा काफी तेज रही है कि इनके बीच चुनावी मैदान में टक्कर हो सकती है. फिलहाल पवन सिंह के नाम पर बीजेपी की ओर से अभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई गई है लेकिन, खेसारी लाल ने तय कर लिया है कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे. वह राजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में होंगे. बीते दिन ही उन्होंने नामांकन भी भर दिया. ऐसे में अब उनकी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है. एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति के साथ ही 35 लाख का सोना है और कैश है.

खेसारी लाल ने नामांकन भरने से एक दिन पहले ही आरजेडी पार्टी ज्वॉइन की और लालू प्रसाद से मुलाकात की थी. RJD का हिस्सा बनने के बाद एक्टर ने नामांकन भी दाखिल कर दिया. अपने हलफनामे एक्टर ने अपनी चल और अचल संपत्ति का जिक्र किया है. उनके पास करोड़ों की संपत्ति, लाखों के कैश और जूलरी है. भोजपुरी स्टार ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 24 करोड़ की संपत्ति है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा के साथ दिखेगी आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री? इवेंट में साथ दिखे दोनों स्टार्स

---विज्ञापन---

35 लाख का सोना और 3 करोड़ की कार

खेसारी लाल यादव के अनुसार, उनके पास 16.89 करोड़ की चल और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी चंदा देवी के पास 90.02 लाख की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इतना ही नहीं, एक्टर के पास 5 लाख और पत्नी के पास 2 लाख नकद रुपये भी हैं. अभी उनकी संपत्ति का ब्यौरा यहीं समाप्त नहीं होत है. ट्रेंडिंग स्टार के कई बैंक खाते भी हैं. इसमें उनके पास 35 लाख रुपये के सोने की जूलरी भी है. हलफनामे के अनुसार, खेसारी लाल की चल संपत्तियों में 3 करोड़ रुपये की कीमती लग्जरी कार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं फिल्मी परिवार से…’, सलमान ने शाहरुख को बताया आउटसाइडर, तो किंग खान ने दिया ये जवाब

कभी गरीबी में बीता बचपन

खेसारी लाल यादव का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है. उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में बताया कि उनका जन्म मिट्टी के घर में हुआ था. वो भी बाढ़ के समय गिर गया था, जिसकी वजह से उन्होंने पड़ोसी के घर में जन्म लिया था. पिता सात भाइयों की अकेले परवरिश करते थे. वह चना बेचकर परिवार का पेट पालते थे. इतना ही नहीं, जब एक्टर थोड़े बड़े हो गए थे तो उन्होंने पिता का हाथ बटाने का फैसला किया और गाय का दूध बेचने लगे थे. बाद में दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचा. चूंकि गाने का शौक था तो वह कैसेट बनाने में लगे रहे थे तो इसी बीच उनकी किस्मत पलट गई और आज वो करोड़ों के मालिक बन गए हैं. वह 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और 5000 से ज्यादा गाने.

यह भी पढ़ें: Jatadhara Movie: सिर पर मुकुट, ढेर सारे सोने के गहने, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया ‘जटाधारा’ में कैसे बनीं धन पिशाचिनी


Topics:

---विज्ञापन---