TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

इंटरनेट पर बवाल काट रहा है खेसारी और काजल का गाना ‘कूलर कुर्ती में लगा ला’

मुंंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने अलग स्टाइल की वजह से भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दीवानों के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं। साथ में जब भोजपुरी सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी हो तो फिर क्या कहने।  ---विज्ञापन--- और पढ़िए – Bharti Singh चाहती हैं उनका बेटा […]

मुंंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने अलग स्टाइल की वजह से भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के दीवानों के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं। साथ में जब भोजपुरी सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी हो तो फिर क्या कहने।   और पढ़िएBharti Singh चाहती हैं उनका बेटा बड़ा होकर मैकडॉनल्ड्स में काम करे, जानें क्यों     इस बीच खेसारी और काजल का 'कूलर कुर्ती में लगा ला' (coolar kurti mein laga la) गाना एक बार फिर वायरल हो रहा है। हालांकि, ये गाना पुराना है मगर इसके बाद भी फैंस के बीच इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है। बता दें ये गाना भोजपुरी फिल्म "दीवानापन" का है, जिसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल धमाल डांस करते नजर आ रहे हैं, और बीच बीच में काजल के साथ इश्क भी लड़ा रहे हैं। गाने को अबतक 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, और अभी भी ये नंबर भाग रहा है। गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है जबकि इसे लिखा स्व. श्याम देहाती (shyam dehati) ने है। वहीं गाने को आवाज दिया है खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (priyanka singh) ने ।       और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें      Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---