---विज्ञापन---

मंडप में फिल्म बैठे दिखे खेसारी और आम्रपाली, ‘डोली सजा के रखना’ का नया गाना आउट

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना ‘सेनुरवा’ (Senurwa) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में इधर गाना आउट हुआ नहीं कि उधर […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 7, 2022 16:26
Share :

मुंबई: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का नया गाना ‘सेनुरवा’ (Senurwa) रिलीज हो गया है। फैंस कबसे उनके इस गाने की ताक में बैठे थे और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में इधर गाना आउट हुआ नहीं कि उधर ताबड़तोड़ व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं।

‘सेनुरवा’ गाना एक इमोशनल सॉन्ग है, जिसमें खेसारी लाल यादव के अपोजिट भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं। वीडियो देख मालूम पड़ रहा है कि ये सॉन्ग एक इमोशन से भरा सैड सॉन्ग है। जिसमें खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे को मंडप में शादी करते हुए देखा जा सकता है। गाना इमोशनल है मगर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

---विज्ञापन---

गाने में आवाज दिया है प्रियंका सिंह ने और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। म्यूजिक एस आर के म्यूजिक ने दिया है और इसी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाने को जारी भी किया गया है। कुछ ही घंटों में इस गाने को 3 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 07, 2022 04:26 PM
संबंधित खबरें