Khanzaadi, Firoza Khan: बिग बॉस 17 की मशहूर कंटेस्टेंट फिरोजा खान उर्फ खानजादी ने शो में खूब धमाल मचाया था। शो में खानजादी ने दर्शकों का दिल भी जीता था। शो के बाद अक्सर खानजादी को पैप्स के कैमरे में कैद होते देखा गया है। हाल ही में फिर से खानजादी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जी हां, हालिया सामने आए वीडियो में खानजादी ऑटो के बारे में बात करती नजर आ रही है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ऑटो कभी-कभी सस्ता…
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि खानजादी कहती हैं कि ऑटो कभी-कभी सस्ता भी होता है और अच्छा भी होता है, खुला-खुला, लेकिन अभी पता है क्या मास्क लगाकर चलना पड़ता है। मैं अक्सर ऑटो से सफर करती हूं, लेकिन कभी-कभी जब सज-धजकर आती हूं, तो कैब लेती हूं। सामने आए वीडियो में खानजादी पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप लिया है, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने जमकर की खानजादी की तारीफ
इतना ही नहीं बल्कि खानजादी का एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें वो पैप्स के कैमरे के सामने जमकर पोज दे रही हैं। साथ ही मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। खानजादी के इस वीडियो पर भी यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने रैपर की तारीफ करते हुए लिखा कि आप बेहद सुंदर लग रही हैं। दूसरे ने लिखा कि ये तो बार्बी जैसी लग रही। एक और ने कमेंट किया कि इतना हसीन चेहरा। एक अन्य ने लिखा कि आप बहुत सुंदर हैं। एक और यूजर ने कहा कि इतना सुंदर कोई कैसे हो सकता है। इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर्स खानजादी की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के पहले पति ने दी उनकी ‘सौतन’ को सलाह, कहा- कभी भी कंट्रोल…