TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

KGF स्टार Yash को फिर लगा झटका, अभिनेता की एक झलक पाने के चक्कर में फैन ने गंवाई जान

Yash Fan Dies In Car Crash: साउथ सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर उनके तीन फैन की मौत हो गई थी। अब एकबार फिर खबर आ रही है कि अभिनेता के एक और फैन का निधन हो गया है।

image credit: यश के फैन की कार दुर्घटना में मौत
Yash Fan Dies In Car Crash: बॉलीवुड अभिनेता यश ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। लेकिन अभिनेता के जन्मदिन के खास अवसर पर उनके तीन फैंस का बिजली का झटका लगने से निधन हो गया था। दरअसल यह हादसा कट-आउट लगाते वक्त हुआ था। इसके बाद यश ने मृतक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इसी बीच अब फिर खबर आ रही है कि यह के एक और फैन की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। इस घटना के बाद से यश को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे हुआ हादसा रिपोर्ट के अनुसार यश के फैन के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अभिनेता से मिलने के लिए कर्नाटक जा रहे थे। इसी दौरान उसकी बाइक कर्नाटक के मुलगुंड में पुलिस की गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसको गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक इस फैन के निधन की खबर पर यश ने कोई बयान जारी नहीं किया है। यश को देखने के जुनून ने ले ली जान बता दें कि मृतक का नाम निखिल करूर है, जो कि महज 22 साल का था। वह लक्ष्मेश्वर अगाडी इंजीनियरिंग कॉलेज के लास्ट ईयर में पढ़ रहा था। खबर है कि निखिल अपने फेवरेट एक्टर यश को देखने सुरंगी गांव पहुंचा था, लेकिन यश वहां नहीं दिखे. इस मामले में गडग एसपी बीएस नेमागौड़ा ने निखिल की मौत की जानकारी भी दी है। यह भी पढ़ें: Kangana की जागी Bigg Boss में दिलचस्पी, Ankita की शादी को लेकर कर दी टिप्पणी अभिनेता के बर्थडे पर भी हुई तीन फैंस की मौत एसपी ने साफ तौर पर कहा है कि स्कूटी यश की एस्कॉर्ट गाड़ी से नहीं टकरायी। घटना गडग ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है। युवक की शव को बिनकदकट्टी भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले यश का बर्थडे सेलिब्रेट करने के चक्कर में सोमवार देर रात उनके तीन फैंस ने दम तोड़ दिया। दरअसल, तीनों एक्टर का बैनर लगा रहे थे तभी उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा और इनकी मौत हो गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.