TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Kaun Banega Crorepati में पूछे गए वे 5 सवाल, जिनका जवाब देने वाले करोड़पति

Kaun Banega Crorepati Top Winning Questions: बॉलीवुड एक्टर ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन के मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं शो को सीजन का दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के छोटे से शहर अनवाक […]

Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati Top Winning Questions: बॉलीवुड एक्टर 'बिग बी' अमिताभ बच्चन के मशहूर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन चल रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं शो को सीजन का दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के छोटे से शहर अनवाक निवासी स्टोर मैनेजर जसनील कुमार एक करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बने हैं। इससे पहले इसी सीजन में पंजाब के तरनतारन जिले के छोटे से गांव खालड़ा के रहने वाले जसकरण सिंह करोड़पति बने थे। साल 2000 में शुरू हुए शो को अब तक 26 करोड़पति मिल चुके हैं और इनमें से एक बार ही 7 करोड़ का जवाब देकर इतिहास रचा गया। यह इतिहास दिल्ली के भाइयों अचिन और सार्थक नरुला ने रचा था, लेकिन कहीं न कहीं दर्शक यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन-से सवाल हैं, जिनका जवाब देकर लोगों ने शो जीता और करोड़पति बने। ऐसे ही 5 सवालों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं... यह भी पढ़ें: Sai Pallavi की शादी वाली वायरल फोटो का सच आया सामने, एक्ट्रेस बोलीं- तस्वीर से छेड़छाड़ हुई

KBC-15 में जसनील कुमार से पूछा गया सवाल

KBC-15 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे जसनील से एक करोड़ वाला जो सवाल पूछा गया था, वह था – सवाल- किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का इस्तेमाल पांडवों ने अपने खजाने को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ करने के लिए किया था? ऑप्शन्स- A. विकर्ण B. मरुत्त C. कुबेर D. लिखित जसनील कुमार (Jasnil Kumar) ने इस सवाल का सही जवाब (B) मरुत्ता को चुना और 1 करोड़ के मालिक बन गए। यह भी पढ़ें: इंग्लिश न्यूजपेपर में काम किया, बनना चाहते थे हीरो, एक गलती ने बनाया विलेन, जानें कौन है ये सुपरस्टार?

KBC-15 में जसकरण से यह सवाल पूछा गया

21 साल के जसकरण सिंह से KBC-15 में ही अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ का जो सवाल पूछा था, वह था- सवाल- जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब वायसराय कौन थे? ऑप्शन्स- A. लॉर्ड कर्जन, B. लॉर्ड हार्डिंज, C. लॉर्ड मिंटो, D. लॉर्ड रीडिंग जसकरण सिंह ने इस सवाल का जवाब देने में पूरा टाइम लिया। काफी विचार करने के बाद ऑप्शन B चुना, जो सही जवाब था। यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने आपत्तिजनक बयान पर BJP सांसद को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, कहा- श्रीराम के कथनों पर चलें और मर्यादा रखें

KBC-13 की विजेता हिमानी से पूछा गया सवाल

KBC-13 में आगरा की रहने वाली हिमानी बुंदेला ने एक करोड़ के सवाल का जवाब देकर शो जीता था। हादसे में आंखों की रोशनी गंवाने वाली हिमानी से यह सवाल पूछा गया था सवाल- वर्ष 1952 में आजाद भारत के पहले आम चुनाव के दौरान नेहरू-गांधी परिवार के किस सदस्य ने रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी? ऑप्शन्स- A. जवाहरलाल नेहरू B. विजय लक्ष्मी पंडित C. फिरोज गांधी D. इंदिरा गांधी इस सवाल का सही जवाब हिमानी ने ऑप्शन C दिया था। वहीं सवाल का जवाब देने के लिए हिमानी ने 50:50 और आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन इस्तेमाल की थीं। यह भी पढ़ें: Akhil Mishra की पत्नी Suzanne Bernert ने सुलझाई एक्टर के मौत की गुत्थी, बताया कैसे हुआ 3 Idiots के ‘लाइब्रेरियन दुबे जी’ का निधन?

KBC-11 की विजेता बबीता ताड़े से यह सवाल पूछा गया

शो के 11वें सीजन की विजेता और उस समय मिड-डे मील रसोई में काम करने वाली बबीता ताड़े से एक करोड़ वाला यह सवाल पूछा गया था- सवाल- मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था? ऑप्शन्स- A. मीर तकी मीर B. मोहम्मद इब्राहिम जौक C. जहीर देहलवी D. अबू अल कासिम फिरदौसी इस सवाल का सही जवाब बबीता ने ऑप्शन C दिया था, जिसे बताते ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें करोड़पति घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: पति विवेक अग्निहोत्री संग काम करना आसान या मुश्किल? ‘द वैक्सीन वॉर’ एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने दिया जवाब

KBC-5 के विजेता सुशील कुमार से यह सवाल पूछा गया

शो के 5वें सीजन के विजेता बिहार के कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार जिस सवाल का जवाब देकर 5 करोड़ के मालिक बने थे, वह था- सवाल- किस औपनिवेशिक शक्ति ने 18 अक्टूबर 1868 में निकोबार द्वीप के अधिकारों को अंग्रेजों को बेचकर अपनी भागीदारी खत्म कर ली थी? ऑप्शन्स- A. बेल्जियम B. इटली C. डेनमार्क D. फ्रांस इस सवाल का सही जवाब सुशील कुमार ने ऑप्शन C दिया था और जवाब देते ही उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में एक इतिहास भी रच दिया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.