Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘इनकी एक-एक ताली मेरे लिए एक-एक सांस बराबर’, किसके लिए अमिताभ बच्चन ने कही ये बात?

Kaun Banega Crorepati 15: इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन दर्शको का जमकर मनोरंजन कर रहा है। फैंस में शो के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, बिग बी भी जमकर अपने ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इस बीच अब सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टग्राम पर शो का […]

Amitabh Bachchan
Kaun Banega Crorepati 15: इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन दर्शको का जमकर मनोरंजन कर रहा है। फैंस में शो के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, बिग बी भी जमकर अपने ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इस बीच अब सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टग्राम पर शो का एक लेटेस्ट वीडियो शयेर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि ये सिर्फ एक शो नहीं है बल्कि ये एक इमोशन है। यह भी पढ़ें- पिता के जाने से टूट गए पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने कहा- ‘अधूरा महसूस कर रहा हूं’

केबीसी इज नोट आ शो

दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और ऑडियंस की फीलिंग्स को दिखाया गया है। वीडियो के शुरू में लिखा आता है कि ''केबीसी इज नोट आ शो, केबीसी इज इमोशन। इसके साथ ही बैकग्राउंड से महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज आती है वो कहते हैं कि जैसे ही मैं दौड़ता हुआ आता हूं, हंसते, मुस्कुराते चेहरे देखता हूं, इनकी तालियां सुनता हूं, शोरगुल और खुशियां देखता हूं, इनकी एक-एक ताली मेरे लिए एक-एक सांस बराबर है।

बेहद भावुक करने वाला है शो का लेटेस्ट वीडियो

इसके बाद वीडियो में ऑडियंस में से एक महिला दिखाई जाती है और वो कहती है कि केबीसी हम सब रिश्तों को बांधे हुए रखता है, इसके बाद एक और ऑडियंस को दिखाया जाता है वो कहते हैं कि मेरे लिए कौन बनेगा करोड़पति का मतलब ही अमिताभ बच्चन है, इतना सुनते ही बिग बी अपने हाथ जोड़ लेते हैं। ये वीडियो बेहद भावुक करने वाला है और इसे देखकर किसी की भी आंखों से आंसू छलक जाएं।

'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन

बता दें कि इस बार टेलीविजन पर 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। इस बार भी शो के होस्ट बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ही है। बताते चलें कि साल 2000 में पहली बार शो का प्रीमियर हुआ था, तब भी इसे बिग बी ने ही होस्ट किया था, लेकिन तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया। हालांकि इसके बाद से अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---